KNEWS DESK- मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह अपने एक बयान को लेकर जबरदस्त विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिसमें उन्होंने उन्हें ‘आतंकवादियों की बहन’ कहा। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं और लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
विजय शाह ने मंच से बोलते हुए कहा, “हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ने वालों से उनकी ही बहन ने बदला लिया।” इस बयान को सीधे तौर पर भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी से जोड़कर देखा गया, जिसने हाल ही में एक आतंकी ऑपरेशन में नेतृत्व किया था। इस बयान ने न केवल जनता में नाराज़गी पैदा की, बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी भूचाल ला दिया।
विपक्षी दलों ने इस बयान की कड़ी निंदा की है। AIMIM नेता वारिस पठान ने कहा, “कोई भी सच्चा भारतीय हमारी सेना का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। कर्नल सोफिया कुरैशी का आतंकवादियों से रिश्ता जोड़ना निंदनीय और शर्मनाक है।” कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अन्य दलों ने भी इस बयान को सेना का अपमान बताया और मुख्यमंत्री से विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग की।
विवाद बढ़ता देख विजय शाह ने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान का मतलब तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। उन्होंने कहा, “मैंने यह कहने की कोशिश की थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की महिलाओं का सिंदूर उजाड़ने वालों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया। मेरी मंशा किसी का अपमान करने की नहीं थी।”
कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की उन चुनिंदा महिला अधिकारियों में शामिल हैं जिन्होंने आतंक विरोधी अभियानों में नेतृत्व किया है। वे कई बार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं और उनके योगदान को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।
मंत्री विजय शाह के बयान के बाद ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर हैशटैग #ApologizeToColonelSofia और #RespectOurArmy ट्रेंड कर रहे हैं। आम नागरिकों से लेकर सेना के पूर्व अफसर तक, सभी ने मंत्री के बयान को अस्वीकार्य बताया है।
ये भी पढ़ें- भारत के 52वें चीफ जस्टिस बनेंगे जस्टिस बीआर गवई, देश के दूसरे दलित मुख्य न्यायाधीश, आज राष्ट्रपति दिलाएंगी शपथ