ईद-उल-अजहा पर महबूबा मुफ्ती की अपील, फिलिस्तीन के लिए मांगी दुआ, जामा मस्जिद पर पाबंदी को लेकर सरकार पर साधा निशाना

KNEWS DESK-  देशभर में ईद-उल-अजहा का पर्व जहां उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है, वहीं जम्मू-कश्मीर में इस पावन अवसर पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हजरतबल दरगाह में नमाज अदा करने के बाद फिलिस्तीन में हो रहे जुल्म पर चिंता जताई और राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

महबूबा मुफ्ती ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “ईद जैसे पवित्र दिन पर हमने फिलिस्तीन के उन मुसलमानों के लिए दुआ मांगी है जो इजरायल के अत्याचारों का शिकार हो रहे हैं। हम दुआ करते हैं कि जल्द ही उन्हें इस जुल्म से राहत मिले और वहां अमन-चैन लौटे।” इस अवसर पर उनके साथ उनकी बेटी और पार्टी नेता इल्तिजा मुफ्ती भी मौजूद थीं।

महबूबा मुफ्ती ने राज्य प्रशासन पर नाराजगी जताते हुए कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस पवित्र दिन पर श्रीनगर की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में नमाज अदा करने की अनुमति नहीं दी गई। साथ ही मीरवाइज उमर फारूक को नजरबंद कर दिया गया। यह धार्मिक स्वतंत्रता पर सीधा हमला है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।”

उन्होंने कहा कि ऐसे फैसलों से लोगों की आस्था को ठेस पहुंचती है और प्रशासन को चाहिए कि वह धार्मिक स्थलों पर किसी भी तरह की रोक-टोक से बचे।

महबूबा मुफ्ती हाल ही में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात कर चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने कश्मीरी पंडितों की सुरक्षित वापसी, अमरनाथ यात्रा में उनकी भागीदारी, और राजनीतिक प्रक्रिया में उनकी भूमिका को लेकर चर्चा की थी।

उन्होंने फिर दोहराया कि, “कश्मीरी पंडितों के बिना कोई भी राजनीतिक प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकती। साथ ही जिन निर्दोष कश्मीरी मुसलमानों को जेलों में बंद किया गया है, उन्हें रिहा किया जाना चाहिए।”

देशभर में ईद-उल-अजहा का पर्व शांति, भाईचारे और बलिदान की भावना के साथ मनाया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर सहित दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में भी लोगों ने मस्जिदों में नमाज अदा की और अपने प्रियजनों के साथ त्योहार की खुशियां साझा कीं। सद्भाव और एकजुटता का संदेश देने वाले इस पर्व के मौके पर नेताओं और आम लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी और समाज में अमन-चैन की कामना की।

ये भी पढ़ें-    सांदीपनी स्कूल एवं नवोदय विद्यालय के स्थापित होने से शिक्षा के नए कीर्तिमान बनेंगे- मुख्यमंत्री मोहन यादव