मणिपुर हिंसा: CBI ने तेज की मणिपुर हिंसा की जांच, सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई

KNEWS DESK.. केंद्र सरकार ने गुरुवार को मणिपुर हिंसा और साजिश के मामले में CBI को जांच करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद CBI मणिपुर हिंसा को लेकर लर्ट पर आ गई है। और अभी तक 6 प्राथमिकी FIR दर्ज किए जा चुकी है। कहा जा रहा है कि सामूहिक दुष्कर्म वीडियो मामले में एक नई FIR दर्ज करेगी। अभी तक 10 आरोपियों को जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किए है।

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में आज  मणिपुर में 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने के मामले  पर CJI डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच को सुनवाई होनी थी। हालांकि चीफ जस्टिस किसी कारणवश उपलब्ध न होने के चलते उनकी बेंच नहीं बैठी है।  ऐसे में मणिपुर हिंसा की सुनवाई सोमवार तक के लिए रोक दी गई है।

केंद्र ने हलफनामे में और क्या-क्या कहा….

1- केंद्र सरकार ने अपने हलफनामें में कहा कि जांच जल्द से जल्द पूरी की जानी चाहिए।

2- मामले की सुनवाई और पूरे केस को मणिपुर के बार भी ट्रांसफर करने का आदेश दिया जाए।

3-ट्रायल जल्द किया जाए ताकि चार्जशीट दाखिल होने के 6 महीने के अंदर कार्रवाई हो सके।

4- मणिपुर सरकार ने कहा कि 7 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

5- आगे की जांच के लिए आरोपियों को पुलिस कस्टडी में रखा है।

6-कुछ अपराधियों की पहचान हो गई है। और जल्द उन्हें पकड़ा जाएगा।

7-  महिलाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के तहत एक्शन लिया जाता है।

8- ऐसे अपराध जघन्य हैं और इस गंभीरता से लिया जाएगा और न्याय भी होगा।

विपक्ष के हंगामे पर जताया अफसोस -अमित शाह

जानकारी को लिए बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह का हिंसा को लेकर एक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि ‘सरकार दोषियों को बिल्कुल भी नहीं बख्‍शेगी। PM मोदी भी नियमित रूप से घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं। गृह मंत्रालय की कोशिश है कि जल्द ही दोनों समुदायों के साथ बातचीत कर ये मामला ठीक किया जाए।’ इसके अलावा संसद में विपक्ष के हंगामे को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने अफसोस जताया है।

About Post Author