मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- मणिपुर हिंसा पर नहीं बोलते…राजस्थान में भाषण

KNEWS DESK- राजस्थान के सीकर में PM मोदी ने रैली की है। जिसमें विपक्षी पर्टियों पर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस पर पलटकर जवाब दिया कहा PM मोदी मणिपुर हिंसा पर नहीं बोलते हैं और राजस्थान में राजनीतिक भाषण देते हैं। PM मोदी पर संसद का अपमान करने का भी  इल्जाम लगाया है।

आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि  सदन चल रहा है, हम मांग कर रहे हैं कि PM वहां आएं और बयान दें लेकिन वे राजस्थान में राजनीतिक भाषण दे रहे हैं और चुनाव की बात कर रहे हैं. जब वे वहां जा सकते हैं तो क्या आधे घंटे के लिए सदन में आकर बयान नहीं दे सकते? इसका मतलब है कि लोकतंत्र में उनकी कोई रुचि नहीं है, कोई विश्वास नहीं है।

सदन में सत्ता पक्ष के लोग कर रहे हंगामा- मल्लिकार्जुन खरगे

दिल्ली में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि  पीएम लोकतंत्र और संविधान की रक्षा नहीं करना चाहते, वे संसद का अपमान कर रहे हैं। खरगे ने कहा, सदन में सत्ता पक्ष के लोग हंगामा कर रहे हैं। मुझे बोलने नहीं दिया गया। उन्होंने कहा, ऐसा पहले कभी नहीं होता था कि सत्ता पक्ष के लोग सदन में हंगामा करें।

जनता को मूर्ख बनाकर चलाते थे धंधा-पानी- PM मोदी

राजस्थान में प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कांग्रेस का नया पैंतरा है। PM मोदी ने कहा, पहले कोई कंपनी बदनाम हो जाए तो कंपनी वाले नया बोर्ड लगाकर लोगों को मूर्ख बनाकर अपना धंधा-पानी चलाते थे। कांग्रेस और उसकी जमात उन्हीं कंपनियों की नकल कर रही है।

मणिपुर से कोई नहीं लेना-देना- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो  जारी कर PM पर तंज कसा है उन्होंने कहा, आपको आश्चर्य होगा कि देश के PM मणिपुर जाकर इस पर क्यों नहीं बोल रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि PM मोदी RSS के कुछ चुनिंदा लोगों के ही PM हैं। उनका मणिपुर से कोई लेना-देना नहीं है। वह जानते हैं कि उनकी विचारधारा ने ही मणिपुर को आग के हवाले किया है।

About Post Author