अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा, टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हुआ एयर इंडिया का B787, 242 लोग सवार थे

KNEWS DESK-  गुजरात की राजधानी अहमदाबाद से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है जहां एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह विमान बोइंग 787 (VT-ANB) मॉडल था और इसे अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया था। विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिसमें 2 पायलट, 10 केबिन क्रू और 230 यात्री शामिल थे।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि यह दुर्घटना गुरुवार दोपहर 1:39 बजे (भारतीय समयानुसार) हुई, जब फ्लाइट ने अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे 23 से उड़ान भरी। टेकऑफ के तुरंत बाद विमान एयरपोर्ट की सीमा से बाहर गिरकर क्रैश हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के बाद मौके से काले धुएं का घना गुबार उठता देखा गया।

एयर इंडिया के इस विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल संभाल रहे थे, जो 8200 घंटों के उड़ान अनुभव वाले अनुभवी एलटीसी पायलट हैं। उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे, जिनके पास 1100 घंटे की उड़ान का अनुभव था। फिलहाल दोनों पायलटों की स्थिति को लेकर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इस दुर्घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया गया है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस हादसे में कितनी जनहानि हुई है या कितने यात्री घायल हुए हैं। एयर इंडिया और DGCA की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और विस्तृत जांच की जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान ने जैसे ही रनवे छोड़ा, वह असंतुलित हो गया और कुछ ही पलों में एयरपोर्ट की परिधि के बाहर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद तेज धमाका हुआ और विमान से आग और धुआं निकलता देखा गया। हादसे की खबर मिलते ही एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया और सभी उड़ानें अस्थाई रूप से रोक दी गईं।