KNEWS DESK- पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने शुक्रवार रात एक बड़े समन्वित हमले को अंजाम दिया। BLA ने दावा किया है कि उसने प्रांत के 39 विभिन्न स्थानों पर पाकिस्तानी सेना और पुलिस बलों को निशाना बनाया है। इन हमलों में भारी संख्या में सुरक्षाबलों के हताहत होने की खबर है, हालांकि आधिकारिक आंकड़े अभी तक जारी नहीं किए गए हैं।
BLA के प्रवक्ता के अनुसार, यह हमला बलूचिस्तान में “पाकिस्तानी कब्जे और उत्पीड़न” के खिलाफ एक “निर्णायक चरण” की शुरुआत है। जिन जिलों में हमले हुए हैं, उनमें ग्वादर, केच, खारन, पंजगुर, डेरा बुगती और क्वेटा शामिल हैं। हमलों में कई स्थानों पर सेना की चौकियों, पुलिस थानों, और सेना के काफिलों को विस्फोटकों और स्वचालित हथियारों से निशाना बनाया गया।
पाक सेना के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने पुष्टि की है कि कुछ क्षेत्रों में आतंकवादी गतिविधियों की सूचना है और सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। सेना का कहना है कि कई हमलावरों को मार गिराया गया है, जबकि कुछ फरार हो गए हैं।
BLA बलूचिस्तान की स्वतंत्रता की मांग करने वाला एक सशस्त्र अलगाववादी संगठन है। संगठन का दावा है कि बलूच लोगों के प्राकृतिक संसाधनों का शोषण किया जा रहा है और उन्हें राजनीतिक अधिकारों से वंचित रखा गया है। BLA को पाकिस्तान एक “आतंकी संगठन” मानता है, जबकि इसके कार्यों को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चिंता जताई जाती रही है। बलूचिस्तान के कई शहरों में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। आम नागरिक घरों में कैद हो गए हैं, जबकि इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं कई क्षेत्रों में बाधित कर दी गई हैं। क्वेटा में सुरक्षा एजेंसियों ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है और अतिरिक्त बल तैनात किए जा रहे हैं।
अभी तक किसी भी अंतरराष्ट्रीय संगठन या देश की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन इस हमले ने एक बार फिर बलूचिस्तान मुद्दे को वैश्विक मंच पर चर्चा में ला दिया है। सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटना पाकिस्तान के लिए आंतरिक सुरक्षा को लेकर एक गंभीर चेतावनी है।
ये भी पढ़ें- हिना खान ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, कहा – ‘मैं आपसे इंसानियत की…’