लोकसभा में किरेन रिजिजू की टिप्पणी पर महुआ मोइत्रा ने IPU को लिखा पत्र, धमकाने का लगाया आरोप

KNEWS DESK, लोकसभा में किरेन रिजिजू की टिप्पणी पर महुआ मोइत्रा ने इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन को पत्र लिखकर शिकायत की है। उन्होंने उनपर उन्हें  खुलेआम धमकाने का आरोप लगाया है।

mahua moitra wrote letter ipu against kiren rijiju said he threatened किरेन रिजिजू की किस बात पर भड़कीं महुआ मोइत्रा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठा दिया मुद्दा, देश न्यूज़

तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने शुक्रवार को संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू पर लोकसभा में उन्हें धमकाने का आरोप लगाया। उन्होंने इस पर अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) को पत्र लिखा है।

मोइत्रा ने एक्स पर पोस्ट में करते हुए लिखा, “किरेन रिजिजू ने संसदीय नियमों और प्रक्रिया का पूरी तरह उल्लंघन करते हुए आज लोकसभा में मुझे खुलेआम धमकाया।” उन्होंने कहा कि स्पीकर ओम बिरला ने इस दौरान कहा, “वो रिजिजू के शब्दों को हटवा देंगे, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।” उन्होंने ये भी कहा कि, “इस निरंतर लैंगिक उत्पीड़न और धमकी के खिलाफ अंतर-संसदीय संघ को पत्र लिखा है।”

बता दें कि मोइत्रा की ओर से न्यायाधीश बी. एच. लोया की अपने समय से बहुत पहले मृत्यु का उल्लेख किए जाने पर शुक्रवार को लोकसभा में हंगामा हुआ, क्योंकि रिजिजू ने उन पर सर्वोच्च न्यायालय की ओर से सुलझाए गए मामले को उठाने का आरोप लगाया और उन्हें उचित संसदीय कार्रवाई की चेतावनी दी।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.