LPG Price Today: रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपये हुआ महंगा, जानें आज के दाम

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद आम आदमी की जेब में एक बार फीर से झटका लगा है। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए कीमत नहीं बढ़ाया गया था. लेकिन चुनाव खत्म होते ही गैर-सब्सिडी वाला सिलेंडर में मंगलवार से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा हुआ है।

बता दे की, आज यानी 22 मार्च 2022 से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत लखनऊ में 938 रुपये से बढ़कर 987.5 रुपये हो गई है। इसी तरह दिल्ली की बात करें तो 949.5 रुपये हो गई है। पहले यह 899.50 रुपये थी।

रूस और यूक्रेन युद्ध के चलते बढ रहे दाम-

अंतराष्ट्रीय बाजरों में रूस और यूक्रेन युद्ध की वजह से कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है, जिसका असर भारत में भी देखने को मिल रहा है। पहले के दामों पर नजर डाले तो अक्टूबर 2021 से एक मार्च 2022 के बीच कामर्शियल सिलेंडर के दाम 275 रुपये बढ़े थे, जबकि एक मार्च 2021 से 2022 के बीच घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत केवल 81 रुपये बढ़ी थी।

About Post Author