KNEWS DESK- वक्फ संशोधन बिल-2025 पर जंग छिड़ गई है। सभी पार्टी के प्रमुख नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। कोई इसका समर्थन करते दिखाई दे रहा है तो कोई इसके विरोध में खड़ा दिखाई दे रहा है। राज्यसभा सांसद सोनिया गाँधी की बिल पर टिप्पणी के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने अपने बयान से सोनिया गांधी को आइना दिखाया है। सोनिया गांधी ने गुरूवार को मनमाने ढंग से बिल को पारित कराने का आरोप लगाते हुए संविधान पर सरेआम हमला बताया था और इसे भाजपा की सोची-समझी साजिश करार दिया था।
राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी की टिप्पणी सामने आने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सोनिया गांधी का नाम लिये बिना कहा कि उनकी टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण और संसदीय मर्यादा के अनुरूप नहीं है।
सोनिया के इस बयान को लोस अध्यक्ष ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
कांग्रेस संसदीय दल (CPP) की प्रमुख सोनिया गांधी ने गुरुवार को सरकार पर वक्फ (संशोधन) विधेयक को मनमाने ढंग से पारित कराने का आरोप लगाते हुए दावा किया था कि यह विधेयक संविधान पर सरेआम हमला है। यह समाज को स्थायी ध्रुवीकरण की स्थिति में बनाए रखने की भारतीय जनता पार्टी की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है।
सोनिया गांधी ने वक्फ संशोधन बिल के अलावा एक राष्ट्र, एक चुनाव संबंधी विधेयक, निर्वाचन आयोग की कार्यप्रणाली, भारत के पड़ोसी देशों में राजनीतिक स्थिति, संसद में गतिरोध, विपक्ष के नेताओं को बोलने की अनुमति नहीं दिए जाने और कई अन्य विषयों को लेकर सरकार तथा प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला किया था।