SHIV SHANKAR SAVITA- बीती 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में 26 बेगुनाह भारतीय पर्यटकों की नृशंस हत्या के बाद जहाँ एक तरफ भारत सरकार आंतकियों और पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है और आगे बड़ी कार्रवाई करने का मन बना चुकी हैं वहीं बॉलीवुड का कहर कहे जाने वाले लारेंस विश्नोई के निशाने पर आतंकी हाफिज सईंद आ चुका है। लारेंस ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक के माध्यम से आतंकी को खत्म करने का पोस्ट डाला है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने की सनसनीखेज धमकी दी है। इस हमले को लेकर लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद का फोटो क्रॉस किया गया है। पोस्ट में गैंग ने दावा किया है कि पहलगाम हमले में निर्दोष लोगों की हत्या का जवाब देने के लिए वे पाकिस्तान में घुसकर एक ऐसे आदमी को मारेंगे, जो एक लाख के बराबर होगा।

क्या लिखा है पोस्ट में
लारेंस ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा, ” जय श्री राम सभी भाइयों को। जो ये पहलगाम कश्मीर में आतंकी हमला हुआ है, जो बेगुनाह लोगों को बिना किसी कसूर के मारा है इसका हम बदला जल्दी ही लेंगे। इन्होंने तो हमारे नाजायज आदमी मारे हैं, हम इनके जायज आदमी मारेंगे। एक ही ऐसा मारेंगे पाकिस्तान में घुसकर जो एक लाख के बराबर होगा। तुम हाथ मिलाओगे तो हम गले लगाएंगे और आँख दिखाओगे तो आँखें निकाल लेंगे और अगर ऐसी नीच हरकत करोगे तो ईंट का जवाब पत्थर से देंगे पाकिस्तान में घुसकर।
कौन है हाफिज सईंद?
हाफिज सईद भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी है। वह पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का चीफ है। सईद मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले का मास्टरमाइंड भी है। भारत पर हुए ज्यादातर आतंकी हमलों में हाफिज के संगठन का हाथ है। भारत के अलावा दुनिया के कई देशों ने इसे आतंकी घोषित कर रखा है। भारत ने कई बार पाकिस्तान से मांग की है कि हाफिज सईद को सौंप दे। पाकिस्तान ने उसे पनाह दे रखी है।