KNEWS DESK- KSRTC 295 करोड़ रुपये घाटे में चला गया है और अब सरकार कभी भी बस के किराये में इजाफा कर सकती है| बताया जा रहा है कर्नाटक में महिलाओं को फ्री बस सुविधा के कारण विभाग को 295 करोड़ का नुकसान हुआ है।
कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम ने महिलाओं के लिए शक्ति योजना चलाई है लेकिन अब KSRTC अध्यक्ष ने कहा है कि इस योजना के कारण विभाग को 295 करोड़ का नुकसान हुआ है। जिसके चलते कर्नाटक सरकार सरकारी बसों का किराया 15 से 20 फीसदी बढ़ा सकती है। KSRTC के अध्यक्ष ने बताया है कि पिछले तीन महीनों में उन्हें 295 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है| उनके अनुसार, इस घाटे का कारण शक्ति योजना है| इस योजना के तहत राज्य में महिलाओं को फ्री बस सुविधा दी जाती है| KSRTC के चेयरमैन और कांग्रेस विधायक एसआर श्रीनिवास ने आगे बताया है कि बढ़ती महंगाई के बीच विभाग के रखरखाव के संतुलन के लिए किराये में इजाफा किया जा रहा है| वहीं 12 जुलाई को हुई बोर्ड की बैठक में किराया बढ़ाने का फैसला लिया गया और ये संकल्प भी लिया गया कि इसे मुख्यमंत्री के ध्यान में लाया जाएगा।
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड: समीक्षाओं का दौर जारी ,बड़ी जीत की तैयारी !