KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी सर्वे का आज दूसरा दिन है। ज्ञानवापी परिसर आज फिर से ASI की टीम सर्वे के लिए पहुंच गई है और कड़ी सुरक्षा के बीच सर्वे किया जा रहा है। शुक्रवार को ASI सर्वे को लेकर SC ने अपना फैसला सुनाया और मुस्लिम पक्ष की याचिका को खारिज कर दिया था। कोर्ट ने कहा कि इस सर्वे से मुस्लिम पक्ष को अगर नुकसान होगा भी तो ऐसा नहीं कि उसकी भरपाई ना की जा सके।
आपको बता दें कि ज्ञानवापी सर्वे के लिए ASI ने 4 टीमें गठित की हैं। जिनमें की 2 टीमों ने परिसर की पश्चिमी दीवार की जांच शुरू की जबकि दूसरी टीम को उत्तरी दीवार और उसके आसपास की जाँच करने का काम सौंपा गया है। SC के तरफ से कहा गया है कि ASI सर्वे के दौरान ना तो मस्जिद को छुएगी ना ही खुदाई करेगा। SC ने ASI को GPR जैसी आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर वैज्ञानिक जांच करने का आदेश दिया है।
ASI के पहले दिन सर्वे में..
1- ASI सर्वे के लिए ज्ञानवापी परिसर में खनन के औजार नहीं ले गई है।
2- इस पूरी कार्यवाही की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की गई है।
3- दीवार के आसपास की जमीन पर घास को हाथों से उखाड़ा गया।
4- दीवार पर बनीं कलाकृतियों को जांचा गया।
5- वुजूखाना के आसपास कलाकृतियां को रिकॉर्ड में दर्ज किया गया।
6- कार्यवाही के दौरानपेपर वर्क भी किया गया।