KNEWS DESK- राणा सांगा पर राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा दिये बयान के बाद उपजे विवाद ने बीते दिनों आगरा में करणी सेना के कार्यकर्ताओं के द्वारा आगरा स्थित सांसद के आवास पर उत्पाद के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई थी। आगरा में राज्यसभा सांसद के घर पर हमले के बाद भाजपा और सपा आमने-सामने आ गई थी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अखिलेश यादव ने करणी सेना को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सेना करार दिया। उन्होंने तुलना करते हुए कहा कि जैसे हिटलर के पास ट्रूपर्स थे, वैसे ही बीजेपी करणी सेना के माध्यम से अपने विरोधियों पर हमला करवा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि करणी सेना वास्तव में बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता हैं। अखिलेश यादव ने यह भी आरोप लगाया कि करणी सेना द्वारा रामजीलाल सुमन के घर पर हमला इसलिए किया गया क्योंकि वह दलित हैं। उन्होंने कहा कि यह हमला सामाजिक न्याय और समतामूलक समाज की स्थापना के खिलाफ है, और बीजेपी की भेदकारी नीतियों को उजागर करता है।
वहीं आगरा पुलिस ने उत्पात मचाने वाले करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज करते हुए गिरफ्तारी की कार्रवाई अमल में लाई थी। करणी सेना ने राज्यसभा सांसद से अपने बयान पर माफी मांगने की मांग करते हुए कहा था कि यदि सांसद ने माफी नहीं मांगी तो आगामी 12 अप्रैल को करणी सेना आगरा में राणा सांगा की जयंती मनाएगी। पुलिस ने आगरा में फिर से बवाल की आशंका के चलते इस बार पहले से ही तैयारियां कर रखी हैं ताकि विषम परिस्थितियों में इनसे निपटा जा सके। करणी सेना द्वारा कल होने वाले राणा सांगा जयंती पर करीब 3 लाख से अधिक लोगों के उपस्थित होने की संभावना जताई जा रही है।

रहेगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
एडिशनल कमिश्नर ऑफ़ पुलिस आगरा संजीव त्यागी ने बताया 12 अप्रैल को महाराणा राणा सांगा की जयंती है। इस अवसर पर कुबेरपुर के घड़ी रामी क्षेत्र में एक हिंदू सनातन सभा करने की अनुमति दी गई है। जनसभा स्थल पर भारी संख्या में लोगों के आने की संभावना है जिसे लेकर पुलिस ने भी अपना मजबूत प्रबंधन वहां पर तैयार किया है। पूरे सिटी ज़ोन आगरा को किसी भी कानून-व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति से स्वतंत्र रखने के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है
पुलिस ने मंगाए हैं 1000 डंडे और 1200 हेलमेट
पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था और कानून व्यवस्था के मद्देनजर 1200 हेलमेट, 1000 डंडे और बॉडी प्रोटेक्टर भी मंगवाएं हैं। कार्यक्रम को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है। करणी सेना लगातार आयोजन के लिए पोस्ट डाल रही थी। इसमें डंडा, भाला, तलवार और लाइसेंसी हथियार लाने की अपील तक की जा रही है। वहीं पुलिस की तरफ से भड़काऊ पोस्ट डालने वालों की पहचान की गई है। सभी को नोटिस भेजे जा रहे हैं। कई अकाउंट ब्लॉक कराए गए हैं। सिटी जोन में 12 अप्रैल को थ्री लेयर सिक्योरिटी होगी।
सपा नेताओं ने बैठक कर की ईंट का जवाब पत्थर से देने की बात
गुरूवार को सांसद रामजी लाल सुमन ने फतेहाबाद रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्णय हुआ। दोबारा हमला होने पर ईंट का जवाब पत्थर से देने की हुंकार भरी गई। बैठक में जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा ने कहा कि 26 मार्च को हुआ हमला पुलिस और सरकार की विफलता का प्रतीक है। महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार ने कहा कि सब सरकार के इशारे पर हुआ था।