KNEWS DESK- वक्फ संशोधन के विरोध के दौरान पश्चिम बंगाल में भड़की हिंसा और आगजनी को लेकर पश्चिम बंगाल में आपातकाल लगाने की मांग उठ रही है। ऐसे में पश्चिम बंगाल में आपातकाल लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है, जिसपर वकील विष्णु शंकर जैन ने जस्टिस बीआर गवई बेंच से मामले को सुनने की मांग की थी। मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस बीआर गवई ने सुप्रीम कोर्ट पर लग रहे आरोप पर खुलकर बोला। सुनवाई के दौरान जस्टिस बीआर गवई ने कहा कि आप चाहते हैं कि हम राष्ट्रपति को यह आदेश देने के लिए रिट जारी करें? वैसे भी हम पर कार्यपालिका में अतिक्रमण करने के आरोप लग रहे हैं। वकील जैन ने कोर्ट में कहा कि कल के लिए याचिका पहले ही सूचीबद्ध है और वह राष्ट्रपति शासन लागू करने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम पर पहले ही कार्यपालिका के काम पर अतिक्रमण करने के आरोप लग रहे हैं।

सांसद निशिकांत दुबे के बयान के बाद आई सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बीते दिन कहा था कि देश में जितने भी गृहयुद्ध हो रहे हैं, उसके लिए सुप्रीम कोर्ट और सीजेआई संजीव खन्ना जिम्मेदार हैं। अपनी ही पार्टी के सांसद के इस बयान के बाद पार्टी ने अपने सांसद कन्नी काट ली है। ऐसे में ये बयान सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान भी चर्चा में रहा है। कोर्ट ने कहा कि हम पर आरोप लग रहे हैं और आप चाहते हैं कि हम देश के राष्ट्रपति को आदेश जारी करें?