‘जम्मू-कश्मीर को एक राज्य का दर्जा दिया जाएगा’, कटरा में जनसभा के दौरान बोले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला

KNEWS DESK-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कटरा में चिनाब और अंजी ब्रिज जैसे ऐतिहासिक परियोजनाओं के उद्घाटन के मौके पर आयोजित जनसभा में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भावुक भाषण दिया। उन्होंने बीते दो दशकों में केंद्र और राज्य सरकार के बीच रेल परियोजनाओं में सहयोग की यादें साझा कीं और जम्मू-कश्मीर के भविष्य को लेकर उम्मीद जताई।

उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा “हमें पता भी नहीं चलेगा, और एक दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर को फिर से पूर्ण राज्य का दर्जा दे देंगे। हम उसी दिन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।” उनकी इस टिप्पणी को सभा में उपस्थित लोगों ने गर्मजोशी से सराहा। यह बयान केंद्र-राज्य संबंधों में सकारात्मक संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

जनसभा को संबोधित करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा “मुझे गर्व है कि मुझे जम्मू-कश्मीर की लगभग हर बड़ी रेलवे परियोजना में प्रधानमंत्री के साथ खड़े होने का सौभाग्य मिला है। चाहे अनंतनाग स्टेशन हो, बनिहाल सुरंग का उद्घाटन हो या फिर 2014 में कटरा रेलवे स्टेशन का लोकार्पण – हर बार हम चार लोग मौजूद थे।”

उन्होंने 2014 के कटरा स्टेशन उद्घाटन का जिक्र करते हुए कहा कि तत्कालीन रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, जो अब जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल हैं, वहीं वे स्वयं एक राज्य के मुख्यमंत्री से अब केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य कर रहे हैं।

भावुक लहजे में उमर ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया। उन्होंने कहा “मैं अटल बिहारी वाजपेयी को नहीं भूल सकता। उन्होंने जिस तरह संवाद और विकास को जोड़ते हुए कश्मीर की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया था, वह आज भी हमारे दिल में ज़िंदा है।”

उमर अब्दुल्ला के भाषण ने यह स्पष्ट किया कि राजनीतिक मतभेदों के बावजूद विकास के मुद्दे पर सभी दल एकजुट हो सकते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई रेल और इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं की सराहना की और कहा कि इनसे आम जनता को सीधे लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें-  चारू असोपा पर बेटी को राजीव सेन से दूर रखने का आरोप, एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी