7 जुलाई को शुरू होगी जगन्नाथ रथ यात्रा, राज्य सरकार ने की 2 दिन के अवकाश की घोषणा

KNEWS DESK, पुरी के जगन्नाथ धाम में इस वर्ष रथयात्रा दो दिन निकाली जाएगी| जो 7 व 8 जुलाई को निकलेगी| इसलिए राज्य सरकार ने दो दिन की छुट्टी की घोषणा की है| 7 एवं 8 जुलाई को सरकारी दफ्तर, स्कूल-कॉलेज सब बंद रहेगा|

Jagannath Rath Yatra 2023: कब शुरू होगी जगन्नाथ रथ यात्रा? जानें ज्योतिष एवं धार्मिक महत्व | jagannath rath yatra 2023 date and significance | HerZindagi

हर साल आयोजित होने वाली जगन्नाथ रथ यात्रा इस बार 7 जुलाई से शुरू होगी| यह यात्रा बेहद ही भव्य और विशाल होती है| मानो जैसे कोई बड़ा त्यौहार हो| इस बार यह यात्रा दो दिन निकली जाएगी| वहीं राज्य सरकार ने इन दो दिनों की छुट्टी का ऐलान किया है| यह घोषणा मंगलवार को मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पुरी में आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लेते हुए की थी| मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी रथ यात्रा की समीक्षा बैठक में भाग लेने के लिए पुरी भी गए थे| इसके अलावा बैठक में रथ निर्माण, रीति-नीति, भक्तों के अनुशासित दर्शन, पेयजल आपूर्ति, निर्वाध बिजली, परिवहन व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवा, परिमल व्यवस्था जैसे विषयों पर एक-एक कर मुख्यमंत्री ने जानकारी ली और विस्तार से बैठक में चर्चा भी की|

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.