KNEWS DESK- यौन उत्पीड़न के मामलों में घिरे कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण सरण सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही है| लगातार एक के बाद एक बयान बृजभूषण के खिलाफ आ रहे हैं यानि बृजभूषण की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं| अब एक और नाम इस लिस्ट में शामिल हो गया उनका नाम आपको बता देते है इंटरनेशनल रेफरी जगबीर सिंह| इंटरनेशनल रेफरी जगबीर सिंह ने गवाही दी और कहा कि एक महिला पहलवान ने खुद को बृजभूषण से छुड़ाया था। वह बृजभूषण को धक्का देकर दूर हो गई थी ये बड़ा बयान जगवीर सिंह की तरफ से दिया गया है|
जानिए जगबीर सिंह के बारे में
जगबीर सिंह 2007 से अंतरराष्ट्रीय कुश्ती रेफरी हैं। उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि बृजभूषण को एक महिला पहलवान के बगल में खड़ा देखा था। पहलवान से खुद को छुड़ाया था, उसने बृजभूषण को धक्का दिया, फिर कुछ कहते हुए दूर चली गई। जगबीर ने बताया कि महिला पहलवान बृजभूषण के बगल में खड़ी थीं, लेकिन इसके बाद सामने आ गई। मैंने देखा कि यह वह महिला पहलवान कैसी प्रतिक्रिया दे रही थी और वह असहज थी। जगबीर ने कहा कि मैं फुकेत में भी था, मैं लखनऊ में भी था और मैंने देखा कि बृजभूषण ने महिला पहलवानों को परेशान किया।
यौन उत्पीड़न के मामलों में पुलिस की जांच
विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया के नेतृत्व में तमाम पहवान कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। पहलवानों ने उनके उपर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। वे बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। उधर दिल्ली पुलिस ने 7 महिला पहलवानों की शिकायत पर बृजभूषण के खिलाफ दो केस दर्ज किए हैं। इन मामलों में दिल्ली पुलिस की जांच अंतिम चण में चल रही है।