ट्रेन हाईजैक के पीछे भारत का हाथ, पाक सरकार ने लगाए गंभीर आरोप

KNEWS DESK- पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी द्वारा क्वेटा से पेशावर जाने वाली ट्रेन के हाईजैक मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राणा सनाउल्लाह ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस हमले के पीछे भारत का हाथ है. उसने  एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि अफगानिस्तान के अंदर से भारत इन हमलों को संचालित कर रहा है।

प्रतीकात्मक फोटो

जब उससे पूछा गया कि क्या तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और बलूच विद्रोहियों के बीच कोई संबंध है? क्या TTP बलूचों को समर्थन देता है? तो इसके जवाब में राणा सनाउल्लाह ने कहा ये सब इंडिया कर रहा है, इसमें कोई शक नहीं हैॆ। इसके बाद बलूच विद्रोहियों को अफगानिस्तान में सुरक्षित ठिकाना मिल जाता है।

About Post Author