भारत-पाक सीजफायर की मियाद आज खत्म, जानें अब क्या होगा…

KNEWS DESK-  भारत और पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष विराम (सीजफायर) की मियाद आज, 18 मई को समाप्त हो रही है। दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच 14 मई को हॉटलाइन पर हुई बातचीत में इस संघर्ष विराम को 18 मई तक बढ़ाने पर सहमति बनी थी। अब सभी की निगाहें 19 मई पर टिकी हैं, जब सूत्रों के मुताबिक दोनों देशों के महानिदेशक सैन्य संचालन (DGMO) के बीच एक बार फिर बातचीत हो सकती है। इस बातचीत में यह तय किया जाएगा कि संघर्ष विराम को आगे भी जारी रखा जाएगा या नहीं।

पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने हाल ही में सीनेट में बताया कि 10 मई को भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच पहली बार हॉटलाइन पर संवाद हुआ, जिसमें संघर्ष विराम को 12 मई तक बढ़ाया गया। इसके बाद 12 और 14 मई को बातचीत के बाद इसे क्रमश: 14 और फिर 18 मई तक विस्तार मिला।

इशाक डार ने एक इंटरव्यू में यह भी कहा था कि अगर भारत-पाक के बीच लंबे समय से चले आ रहे सिंधु जल संधि विवाद का समाधान नहीं होता है, तो यह संघर्ष विराम समझौते के लिए गंभीर खतरा बन सकता है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने भारत के द्वारा 1960 की सिंधु जल संधि को सस्पेंड करने के फैसले को “उकसावा” करार देते हुए कहा कि अगर यह मसला हल नहीं हुआ तो इसे “युद्ध का कार्य (Act of War)” माना जा सकता है।

पाकिस्तान की ओर से अचानक संघर्ष विराम की पेशकश और उसका विस्तार एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है। वैश्विक स्तर पर आतंकवाद को लेकर घिरे पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ा है। इसके साथ ही उसकी आर्थिक और राजनीतिक स्थिति लगातार अस्थिर बनी हुई है। ऐसे में यह समझा जा रहा है कि वह फिलहाल किसी नई सैन्य टकराव से बचना चाहता है।

विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान की मौजूदा आंतरिक स्थिति और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बढ़ती आलोचना के कारण वह सशस्त्र संघर्ष से फिलहाल दूर रहना चाहता है। हालांकि, भारत की ओर से इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

19 मई को संभावित DGMO स्तर की बातचीत में यह तय होगा कि संघर्ष विराम को आगे बढ़ाया जाएगा या सीमा पर एक बार फिर तनाव लौटेगा। फिलहाल दोनों देशों के बीच तनाव कम करने की दिशा में यह एक अहम मोड़ साबित हो सकता है। सवाल यह भी है कि क्या पाकिस्तान इस बार वादों पर कायम रहेगा, या फिर संघर्ष विराम केवल एक अस्थायी कदम बनकर रह जाएगा।

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: बारिश ने बिगाड़ा खेल, KKR टूर्नामेंट से हुई बाहर