KNEWS DEKS- बीती 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जहाँ दुनिया भर के देश पाकिस्तान की आलोचना कर रहे हैं और भारत का साथ देने की बात कर रहे हैं वहीं आज भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से रूस के राष्ट्रपति ब्लादमीर पुतिन ने भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने की बात कही। दोनों देशों के नेताओं के बीच हुए इस फोन कॉल के दौरान इस बात पर जोर दिया कि इस जघन्य हमले के दोषियों और उनके समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।
रूस ने किया साथ देने का वादा
सूत्रों ने बताया कि रूस ने भारत को मदद का वादा किया है। रूस का ये कदम पाकिस्तान के लिए बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि पाक सरकार और मंत्रियों ने कहा है कि हमारे पास परमाणु हथियार हैं, जिससे जंग के भयानक परिणाम हो सकते हैं। हालांकि विश्व के ज्यादातर नेताओं ने दोनों देशों के लिए मध्य का रास्ता निकालने की वकालत की है।
22 अप्रैल का दिन भारत के लिए रहा काला दिन
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम क्षेत्र में एक भीषण आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई, जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल थे। यह हमला बैसरन घाटी में एक पर्यटक रिसॉर्ट पर हुआ, जहां आतंकवादियों ने धर्म पूछकर गोलीबारी की। हमले के बाद केंद्र सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए उत्तर प्रदेश से शॉर्ट टर्म वीजा पर रह रहे लगभग सभी पाकिस्तानी नागरिकों को डिपोर्ट कर दिया है। साथ ही, लॉन्ग टर्म वीजा धारकों की निगरानी और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया जारी है। इस हमले के बाद जम्मू-कश्मीर सरकार ने सतासी पर्यटक स्थलों में से अड़तालीस स्थलों को बंद कर दिया है।इस घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया है और सरकार ने आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।