KNEWS DESK- भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक बार फिर तनाव चरम पर पहुंच गया है। बीते दो दिनों में पाकिस्तान की ओर से किए गए करीब 50 ड्रोन हमलों को भारतीय सुरक्षाबलों ने सतर्कता और तकनीकी दक्षता से पूरी तरह नाकाम कर दिया। ये हमले जम्मू, पंजाब, राजस्थान से लेकर जैसलमेर तक फैले सीमावर्ती इलाकों में किए गए थे। इनका मकसद भारत के सैन्य और नागरिक ठिकानों को नुकसान पहुंचाना था, लेकिन भारतीय सेना की सक्रियता ने एक भी ड्रोन को अपने लक्ष्य तक पहुंचने नहीं दिया।
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी ड्रोन हमलों के जवाब में भारत ने न सिर्फ सभी गतिविधियों को ट्रैक किया बल्कि उचित समय पर एंटी-ड्रोन सिस्टम के माध्यम से उन्हें मार गिराया। कई ड्रोन में विस्फोटक सामग्री और हथियार भी लदे हुए थे, जिन्हें सीमा के इस पार गिराने का प्रयास किया गया था। भारतीय सेना और बीएसएफ ने इन सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया।
ड्रोन हमलों के तुरंत बाद भारत ने भी कड़ा रुख अपनाया। भारतीय सेना ने एलओसी पार करके पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों और उनके लॉन्च पैड्स पर सटीक निशाना साधते हुए जोरदार कार्रवाई की। सेना की इस जवाबी कार्रवाई में कई आतंकी शिविरों के ध्वस्त होने की खबर है। यह ऑपरेशन सीमित दायरे में लेकिन अत्यंत प्रभावशाली रहा।
रक्षा मंत्रालय ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बयान जारी करते हुए कहा कि, “भारत अपनी संप्रभुता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगा। सीमा पर शांति बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है, लेकिन यदि उकसाया गया तो हम करारा जवाब देने में भी सक्षम हैं।”
प्रधानमंत्री कार्यालय ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और सेनाध्यक्षों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बेनकाब करने की भी रणनीति बनाई जा रही है।
इस घटनाक्रम के बाद पूरे देश में पाकिस्तान के प्रति नाराजगी देखी जा रही है। वहीं, भारतीय सेना की तत्परता और जवाबी कार्रवाई को लेकर आम जनता में गर्व और विश्वास का माहौल है। सोशल मीडिया पर भी #IndianArmy और #PakistanDroneAttack जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- POK के मुजफ्फराबाद में गरजे भारत के तोप, POK में मचा त्राहिमाम- त्राहिमाम