प्रधानमंत्री आवास में अहम बैठक खत्म, रवाना हुए सांसद

KNEWS DESK- मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में आज शाम 7:15 बजे होगा। नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। इसे लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की गईं। कुछ देर पहले ही 22 सांसद प्रधानमंत्री आवास में अहम बैठक के लिए पहुंचे थे। ये बैठक अब खत्म हो चुकी है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इन सभी सांसदों को नरेंद्र मोदी ने चाय पर चर्चा के लिए बुलाया था। अब अनुमान ये लगाया जा रहा है कि ये मोदी सरकार के संभावित सांसद हो सकते हैं।

ये 22 सांसद पहुंचे थे पीएम आवास

1.चिराग पासवान

2.अन्नपूर्णा देवी

3. सर्बानंद सोनोवाल

4.मनोहर लाल खट्टर

5.भागीरथ चौधरी

6.शिवराज सिंह चौहान

7.जितिन प्रसाद

8.किरेन रिजिजू

9.ज्योतिरादित्य सिंधिया

10.एचडी कुमारस्वामी

11.कृष्णपाल गुर्जर

12.सीआर पाटिल

13.एस जयशंकर

14.हर्ष मल्होत्रा

15. गजेंद्र सिंह शेखावत

16.धर्मेंद्र प्रधान

17.जीतन राम मांझी

18.नित्यानंद राय

19.राव इंद्रजीत सिंह

20.अजय टमटा

21.रवनीत बिट्टू

22.निर्मला सीतारमण

बीजेपी अपने पास रखेगी ये 4 मंत्रालय

भारतीय जनता पार्टी अपने पास 4 मंत्रालय रखने वाली है। ये चार मंत्रालय हैं- वित्त, विदेश, गृह और रक्षामंत्रालय।

ये भी पढ़ें-  पति सिद्धार्थ संग कैजुअल लुक में नजर आईं कियारा आडवाणी, देखें कपल की तस्वीरें