‘कोई भी आंख दिखाएगा तो…’ ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान

KNEWS DESK –  भारत की जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को तबाह करने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना की बहादुरी की खुलकर तारीफ की है। नेशनल क्वालिटी कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो पराक्रम भारतीय सेना ने बीते 24 घंटे में दिखाया है, वह हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है।

रक्षा मंत्री ने कहा, “सेना ने कल जो शौर्य दिखाया, वह असाधारण है। मैं भारतीय सेना को इस सटीक और प्रभावी कार्रवाई के लिए बधाई देता हूं। ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों के 9 कैंप तबाह किए गए हैं, और इसमें एक भी निर्दोष को नुकसान नहीं हुआ।”

उन्होंने साफ किया कि भारत हमेशा बातचीत का पक्षधर रहा है, लेकिन इसका यह अर्थ कतई नहीं कि कोई भी देश उसकी सहनशीलता को उसकी कमजोरी समझे। राजनाथ सिंह ने कहा, “हम मुस्कराते रहते हैं, चाहे चुनौती कितनी भी बड़ी क्यों न हो। लेकिन अगर कोई आंख दिखाएगा, तो उसे वैसी ही क्वालिटी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा, जैसी कल हुई।”

जिम्मेदारी से किया गया ऑपरेशन

राजनाथ सिंह ने बताया कि भारतीय सेना की कार्रवाई सीमित, सटीक और जिम्मेदारी के साथ की गई थी। उन्होंने कहा, “हमने हमेशा एक जिम्मेदार राष्ट्र की तरह व्यवहार किया है। लेकिन अगर कोई हमारे संयम का फायदा उठाएगा, तो उसे जवाब मिलेगा।”

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए देश हर कदम उठाने के लिए तैयार है। “कोई भी सीमा हमारी जवाबदेही और संकल्प के आड़े नहीं आ सकती,” रक्षा मंत्री ने दो टूक कहा।

ऑपरेशन सिंदूर जारी रहेगा

रक्षा मंत्री ने इस बात की पुष्टि की कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है और आतंक के खिलाफ भारत का संकल्प अडिग है। उन्होंने कहा कि इस मिशन में सेना की तैयारी, परिश्रम और सटीकता से दुनिया को एक बार फिर भारत की सैन्य ताकत का एहसास हुआ है।