‘मैं CM बनना चाहता हूं’…चिराग पासवान के चुनावी ऐलान से बिहार की सियासत में हलचल, तेजस्वी यादव ने कसा तंज

KNEWS DESK – लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान इन दिनों बिहार की राजनीति में एक बार फिर चर्चा के केंद्र में आ गए हैं। हाल ही में आरा में आयोजित एक जनसभा के दौरान चिराग पासवान ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस बयान ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है और विपक्षी दलों की ओर से प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है।

तेजस्वी यादव का तीखा हमला

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान पर करारा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि चिराग को यह खुलकर कहना चाहिए कि उन्हें मुख्यमंत्री बनना है, न कि “बिहार बुला रहा है” जैसे डायलॉग बोलकर ड्रामा करना चाहिए।

पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान तेजस्वी ने कहा, “अगर किसी को मुख्यमंत्री बनने की इच्छा है, तो सीधे कहें कि मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं। ‘बिहार बुला रहा है’ जैसी बातें कर जनता को भावनात्मक रूप से भ्रमित करने की कोई जरूरत नहीं। क्या अब तक किसी ने उन्हें बिहार से बाहर कर रखा था?”

पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर भी साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने अपने इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “पीएम मोदी जैसा कलाकार इस देश में कभी पैदा नहीं हुआ। उन्होंने संविधानिक संस्थाओं और मीडिया को हाईजैक कर लिया है।”

वहीं नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि “सीएम अब थक चुके हैं, बिहार में अब रिटायर्ड और भ्रष्ट अफसरों के जरिए सरकार चलाई जा रही है।” तेजस्वी ने इस दौरान निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू करने की भी पुरजोर वकालत की और सामाजिक न्याय के मुद्दे को एक बार फिर से उभारने की कोशिश की।

चिराग की बिहार में वापसी की तैयारी

गौरतलब है कि चिराग पासवान ने भी हाल के दिनों में यह स्पष्ट संकेत दिए हैं कि अब उनकी राजनीतिक प्राथमिकता बिहार है। उन्होंने यह कहा कि अगर पार्टी चाहेगी, तो वह खुद भी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण भारती समेत अन्य नेताओं ने भी यह संकेत दिए हैं कि चिराग पासवान को मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में पेश किया जा सकता है। चिराग ने यह भी कहा था, “केंद्र में मंत्री बनने से ज्यादा, मुझे बिहार की राजनीति ज्यादा आकर्षित करती है।”