‘अंतरिक्ष में पैरों को बांधकर बात कर रहा हूं’, शुभांशु शुक्ला ने PM मोदी से साझा की स्पेस मिशन की चुनौतियां

KNEWS DESK-  भारत ने अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर पहुंचकर इतिहास रच दिया है। वे पहले भारतीय हैं जिन्होंने मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन के तहत ISS में प्रवेश किया है। इस गर्व के क्षण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे वीडियो कॉल के माध्यम से संवाद किया, जिसका वीडियो प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर साझा किया।

पीएम मोदी ने शुभांशु से अंतरिक्ष में जीवन की चुनौतियों को लेकर सवाल किया। इसके जवाब में शुभांशु ने कहा, “पृथ्वी पर ग्रेविटी में रहने की हमें इतनी आदत हो जाती है कि यहां माइक्रो ग्रेविटी में हर काम चुनौती बन जाता है। पानी पीना, सोना, चलना – सबकुछ अलग तरह से करना पड़ता है। माइक अगर छोड़ दूं तो वह तैरता रहता है। मैं खुद को पैरों से बांधकर रखता हूं, वरना हवा में ऊपर चला जाऊंगा।”

उन्होंने बताया कि भले ही ट्रेनिंग बहुत कठोर और विस्तृत रही हो, लेकिन वास्तविक वातावरण में शरीर को ढलने में कुछ समय लगता है। “एक-दो दिन एडजस्ट करने में लग ही जाते हैं,” उन्होंने कहा।

प्रधानमंत्री मोदी ने बातचीत में शुभांशु को बधाई देते हुए कहा, “आप भले ही भारत की धरती से सबसे दूर हैं, लेकिन 140 करोड़ भारतीयों के दिलों के सबसे करीब हैं। आपकी यह यात्रा भारत के अंतरिक्ष युग की नई शुरुआत है।”

पीएम मोदी ने कहा कि शुभांशु की यह उपलब्धि बच्चों और युवाओं के बीच विज्ञान और अंतरिक्ष के प्रति नए उत्साह का संचार करेगी। उन्होंने कहा, “आज बच्चे सिर्फ आसमान नहीं देखते, वे सोचते हैं – मैं भी वहां पहुंच सकता हूं। यही सोच हमारे भविष्य के स्पेस मिशनों की नींव है।”

शुभांशु शुक्ला ने भावुक होते हुए बताया, “जब मैंने पहली बार अंतरिक्ष से भारत को देखा, तो वह मैप से कहीं ज्यादा बड़ा और भव्य नजर आया। कोई सीमा नहीं, कोई रेखा नहीं – ऐसा लगा जैसे पूरी पृथ्वी एक ही घर है और हम सब उसके नागरिक।” प्रधानमंत्री ने इस मिशन को गगनयान कार्यक्रम की पहली सफलता करार देते हुए आगे के लक्ष्यों पर भी बात की। “अब हमें अपना स्पेस स्टेशन बनाना है और यह सुनिश्चित करना है कि चंद्रमा की सतह पर एक भारतीय कदम रखे। शुभांशु के अनुभव इन भविष्य के मिशनों में मार्गदर्शन का काम करेंगे।”

ये भी पढ़ें-   पराग त्यागी ने फूट-फूटकर रोते हुए पत्नी को दी अंतिम विदाई, शेफाली जरीवाला के अंतिम संस्कार में सेलेब्स का लगा तांता