मेरी भी है राम जी में आस्था, लेकिन राम के नाम पर नहीं होनी चाहिए राजनीति: अरविंद केजरीवाल

Knews Deslhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राम मंदिर पर आस्था पर कहा कि राम को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए। मैं भी अयोध्या गया राम मंदिर दर्शन के लिए भगवंत मान भी गए। मैं भी पूजा करता हूं और राम जी को मानता हूं, हनुमान जी को मानता हूं। लेकिन परेशानी तब होती है जब लोग इसका ढिंढोरा पीटते हैं।

एक कार्यक्रम में बोलते हुए INDIA गठबंधन पर केजरीवाल ने कहा कि कुछ गतिविधि हुई है, लेकिन वह उससे संतुष्ट नहीं हैं। समय रहते तेजी से काम करते तो नतीजे बेहतर होते। INDIA को लीड कांग्रेस कर रही थी। उसे इनीशिएट कर लेना चाहिए। सीट शेयरिंग अच्छी हुई। अयोध्या के राम मंदिर के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसका चुनाव में फायदा नहीं उठाना चाहिए।

केजरीवाल ने कहा कि ये एक आस्था का विषय है। उन्होंने कहा कि वह भी परिवार संग राम मंदिर गए हैं पर कभी इस चीज का ढिंढोरा नहीं पीटा है।

About Post Author