कैसे हुआ एअर इंडिया AI-171 विमान हादसा? टेकऑफ के तुरंत बाद आई तकनीकी गड़बड़ी, 241 की गई जान

KNEWS DESK-  गुरुवार दोपहर गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद क्रैश हो गई। इस भयावह हादसे में 242 यात्रियों और क्रू मेंबर्स में से 241 की मौत हो गई। केवल एक यात्री इस दुर्घटना में जीवित बच पाया है। मृतकों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे।

विशेषज्ञों के अनुसार, विमान के उड़ान भरते ही उसके लैंडिंग गियर ऊपर नहीं हो पाए, जो एक गंभीर तकनीकी खामी का संकेत है। टेकऑफ के तुरंत बाद से ही विमान झुकता हुआ दिखाई दे रहा था, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पायलट को शुरुआती चरण में ही समस्या का अंदेशा हो गया था।

पायलट ने विमान को स्थिर रखने और किसी आबादी वाले क्षेत्र से दूर ले जाने की कोशिश की, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार विमान की गति बहुत कम हो गई थी, जिससे वह संतुलन खो बैठा और क्रैश हो गया। विशेषज्ञ मानते हैं कि यदि टेकऑफ के दौरान कम से कम एक इंजन पूरी तरह से काम कर रहा होता, तो पायलट विमान को किसी सुरक्षित क्षेत्र तक ले जा सकते थे। लेकिन दोनों इंजनों के फेल होने की आशंका जताई जा रही है, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई।

फिलहाल ब्लैक बॉक्स की तलाश की जा रही है, जो दुर्घटना के वास्तविक कारणों को उजागर करने में मदद करेगा। ब्लैक बॉक्स में विमान की तकनीकी स्थिति, कॉकपिट की बातचीत और उड़ान के अंतिम क्षणों का रिकॉर्ड मौजूद होता है।

एअर इंडिया ने अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई और गैटविक एयरपोर्ट पर सहायता केंद्र स्थापित किए हैं और परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं:

  • भारत से कॉल करने के लिए: 1800 5691 444

  • विदेश से कॉल करने के लिए: +91 8062779200

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह अहमदाबाद पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद अस्पताल में भर्ती एकमात्र जीवित यात्री से मुलाकात की। उन्होंने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों की हरसंभव सहायता करेगी। इस विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। अब सभी की निगाहें ब्लैक बॉक्स की रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिससे यह साफ हो सके कि आखिर इतना बड़ा हादसा कैसे हुआ।

ये भी पढ़ें-  ईरान का पलटवार, इजरायल के परमाणु ठिकानों पर किया बड़ा हमला, 100 से अधिक ड्रोन दागे