Hijab Verdict: हिजाब मामले में फैसला सुनाने वाले कर्नाटक हाई कोर्ट के तीनों जजों को ‘Y’ कैटगरी की दी जाएगी सुरक्षा  

नई दिल्ली: हिजाब विवाद को देखते हुए मामले में फैसला सुनाने वाले कर्नाटक हाई कोर्ट के तीनों जजों को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी । कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई इस संबंध में घोषणा करते हुए बताया कि हिजाब को स्कूलों में पहन कर न आने के कर्नाटक सरकार के फैसले को बरकरार रखने वाले हाई कोर्ट के तीनों जजों को Y श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी।

उन्होंने कहा, सभी तीनों जजों को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी. बसवराज बोम्मई ने कहा. हमने डीजी और आईजी को निर्देश दिया कि जजों को जान से मारने की धमकी देने के मामले में त्वरित जांच करें।

बसवराज बोम्मई ने दी जानकारी-

बसवराज बोम्मई ने कहा, विधानसभा पुलिस स्टेशन में फैसला सुनाने वाले जजों को जान से मारने की धमकी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई. इस मामले में डीजी और आईजी को निर्देश दिया गया है कि तुरंत मामले की गहन जांच करें और मामले की तह तक जाएं।

तमिलनाडु में जज के खिलाफ प्रदर्शन-
हिजाब विवाद को लेकर कई राज्यों में फैसले सुनाने वाले जजों के खिलाफ टिप्पणी की जा रही है. कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं. शनिवार को इस मामले में तमिलनाडु के दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

 

About Post Author