दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी और बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई इलाकों में जलभराव और यातायात प्रभावित

KNEWS DESK-  दिल्ली-एनसीआर में शनिवार देर रात मौसम ने अचानक करवट ली। दिनभर तेज धूप और उमस के बाद रात को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई, जिससे राजधानी और आसपास के इलाकों में गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन इसके चलते कई क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हो गया। मौसम विभाग ने पहले ही तेज बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया था, जो बिल्कुल सटीक साबित हुआ।

बारिश के बाद राजधानी के मिंटो रोड समेत कई प्रमुख इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। मिंटो रोड पर पानी का स्तर इतना बढ़ गया कि एक कार पूरी तरह से पानी में डूब गई, केवल उसका ऊपरी हिस्सा ही दिखाई दे रहा था। यह इलाका हर मानसून में जलभराव की वजह से चर्चा में रहता है और इस बार भी वही नजारा देखने को मिला।

दिल्ली के अन्य इलाकों जैसे मोती बाग, धौला कुआं, नानकपुरा, सुब्रतो पार्क, शांतिपथ, चाणक्यपुरी और द्वारका में भी भारी जलभराव हुआ, जिससे सड़क पर यातायात बाधित हो गया। वाहन रेंगते हुए नजर आए और पैदल चलने वालों को पानी से लबालब सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर भी पानी भर गया, जिससे वहां भी वाहन धीरे-धीरे चलते नजर आए।

बारिश और तेज हवाओं के कारण कई जगहों पर पेड़ गिरने की घटनाएं भी सामने आईं। विजय चौक क्षेत्र में दो जगहों पर पेड़ों की डालियां टूट कर गिर गईं, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। इसके अलावा एक निर्माणाधीन साइट की फेंसिंग भी आंधी में उड़ गई।

मौसम की मार का असर उड़ानों पर भी पड़ा। इंडिगो एयरलाइंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में खराब मौसम और हवाई यातायात की अधिकता के चलते उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ है। यात्रियों को एयरपोर्ट रवाना होने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जांचने की सलाह दी गई है। इस तरह राजधानी में आई अचानक बारिश ने एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी ओर जलभराव, ट्रैफिक जाम, पेड़ गिरने और उड़ानों में देरी जैसी समस्याएं भी साथ लाई। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में भी दिल्ली-एनसीआर में ऐसी ही स्थिति बनी रह सकती है।

ये भी पढ़ें-  तीन साल से प्रोफेसर छात्रा से कर रहा था गंदी बात, छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार