Gold Price Today in Delhi: गुरुवार को सराफा बाजार में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 37 रुपये चढ़कर 47,902 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,865 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इस रेट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, रेट में गिरावट का कारण डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट बताया जा रहा है। चांदी की कीमत में गुरुवार को 536 रुपये की गिरावट आई. चांदी 61,102 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 61,638 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,803 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था, जबकि चांदी 22.55 डॉलर प्रति औंस पर थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज़) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में गुरुवार को सोने का हाजिर भाव हल्की गिरावट के साथ 1,803 डॉलर प्रति औंस रह गया.’’