देश में शादी का सीजन चल रहा है ऐसे में सोने के दामों में बढ़ोतरी एक बुरे संकेत है। बताया जा रहा है कि, रुपए में आई गिरावट और इंटरनेशनल मार्केट में तेजी के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना की कीमत में तेजी दर्ज की गई है। आज राजधानी दिल्ली में सोना 144 रुपए महंगा हो गया। इसका भाव 48167 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। वहीं, चांदी की कीमत में 76 रुपए की मामूली गिरावट दर्ज की गई है। आज चांदी 61607 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई।
HDFC सिक्यॉरिटीज के सीनियर ऐनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि, इंटरनेशनल मार्केट में पीली धातुओं की कीमत में तेजी दर्ज आई है जिसका असर डोमेस्टिक मार्केट में भी दिख रहा है. इंटरनेशनल मार्केट में सोना इस समय 1818 डॉलर के स्तर पर ट्रेड कर रहा था, जबकि चांदी 22.88 डॉल प्रति आउंस के स्तर पर ट्रेड कर रही थी. डॉलर इंडेक्स में इस समय 0.13 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. यह 95.51 पर है. यह इंडेक्स दुनिया की छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले डॉलर की मजबूती या कमजोरी को बतलाता है।
कच्चे तेल की कीमतों में भी आयी तेजी-
कच्चे तेल की कीमतों में तेजी तथा वैश्विक बाजारों में अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने से मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे टूटकर 74.74 (अस्थाई) प्रति डॉलर पर आ गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.65 पर खुला और बाद में यह दिन के उच्चस्तर 74.57 प्रति डॉलर तक गया. इसने 74.80 प्रति डॉलर का निचला स्तर भी छुआ. अंत में रुपया पिछले बंद स्तर की तुलना में पांच पैसे टूटकर 74.74 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.शुक्रवार को पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 74.69 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
सोने और चांदी का भाव-
गिरावट के साथ 48225 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। जून डिलिवरी वाला सोना 11 रुपए की तेजी के साथ 48385 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। चांदी की बात करें इसमें गिरावट देखी जा रही है। इस समय मार्च डिलिवरी वाली चांदी 337 रुपए की गिरावट के साथ 61698 रुपए के स्तर पर और मई डिलिवरी वाली चांदी 275 रुपए की गिरावट के साथ 62523 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रही थी।