गोवा: लइराई देवी मंदिर में भगदड़ पर बड़ा खुलासा, पिछले साल भी हुई थी ऐसी ही घटना, जांच समिति सक्रिय

KNEWS DESK-  उत्तरी गोवा के शिरगांव में स्थित प्रसिद्ध लइराई देवी मंदिर में हुए भीषण भगदड़ हादसे को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है। जांच में यह बात सामने आई है कि ऐसी ही घटना पिछले साल भी लइराई जात्रा के दौरान इसी स्थान पर हुई थी, हालांकि तब किसी की जान नहीं गई थी।

इस वर्ष की लइराई जात्रा में भगदड़ में छह लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब गोवा, कर्नाटक और महाराष्ट्र से करीब 70,000 श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे। भारी भीड़ और मंदिर की ओर जाने वाले ढलान वाले रास्ते पर कुछ श्रद्धालुओं के फिसलकर गिरने से भगदड़ मच गई। अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि जब पिछले साल भी इसी स्थान पर ऐसी घटना हो चुकी थी, तो इस बार सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के पर्याप्त इंतजाम क्यों नहीं किए गए।

राज्य सरकार ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है। इस समिति की अध्यक्षता आयुक्त एवं सचिव (राजस्व) संदीप जैक्स कर रहे हैं। समिति में उप महानिरीक्षक वर्षा शर्मा, परिवहन निदेशक प्रविमल अभिषेक और पुलिस अधीक्षक टीकम सिंह वर्मा को भी शामिल किया गया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि समिति ने कार्यक्रम के दौरान भीड़ नियंत्रण की जिम्मेदारी संभाल रहे जिला और पुलिस अधिकारियों के बयान दर्ज कर लिए हैं। अधिकारी ने कहा, “ढलान वाले स्थान पर हर साल ऐसी स्थिति बनती है, लेकिन इस बार भीड़ की संख्या और खराब प्रबंधन के चलते हादसा गंभीर हो गया।” समिति अब उन चूकों की जांच कर रही है जिनकी वजह से यह घटना हुई, साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि भविष्य में ऐसे हादसों से कैसे बचा जा सकता है।

ये भी पढ़ें-   दुधाखेड़ी माता मंदिर परिसर को देवी लोक के भव्य रूप में विकसित किया जाएगा- मुख्यमंत्री मोहन यादव