गौतम अडानी के बेटे जीत की हुई सगाई, जानिए कौन हैं उनकी मंगेतर

ADANI FAMILY : अडानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडानी के घर में जल्द ही शादी की शहनाई बजने वाली है. अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी ने 12 मार्च को एक हीरा व्यापारी की बेटी से सगाई कर ली है. और जल्द ही शादी के बंधन में भी बांध जयेंग्ये

जीत अडानी के साथ दीवा जैमीन शाह की सगाई हो चुकी है, जिसकी पहली तस्वीर सामने आई है. जीत और दीवा ने सगाई समारोह में पेस्टल शेड के पारंपरिक पोशाक पहने हुए थे.गुजरात के अहमदाबाद में इनकी सगाई हुई है. इसमें केवल करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों को ही बुलाया गया था. कोई अन्य इस समारोह में शामिल नहीं था.गुजरात के अहमदाबाद में इनकी सगाई हुई है. इसमें केवल करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों को ही बुलाया गया था. कोई अन्य इस समारोह में शामिल नहीं था.

जीत अडानी स्ट्रैटेजिक फाइनेंस, कैपिटल मार्केट्स और रिस्क एंड गवर्नेंस पॉलिसी को देखते हुए ग्रुप सीएफओ के कार्यालय में अपना करियर स्टार्ट किया है.