सीरिया से रेस्क्यू किए गए चार भारतीय पहुंचे दिल्ली, भारत सरकार का किया धन्यवाद

KNEWS DESK, सीरिया में लगातार युद्ध की स्थिति बनी हुई है। युद्ध प्रभावित सीरिया से निकाले गए चार भारतीयों को आज शनिवार को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे। सभी सुरक्षित अपने देश पहुंचकर काफी ज्यादा खुशी नजर आए।

सीरिया से निकाले गए चार भारतीय शनिवार को दिल्ली पहुंचे। सीरिया से सुरक्षित निकालने के लिए सभी ने भारत सरकार का धन्यवाद भी किया। सीरिया से निकाले गए भारतीय नागरिकों ने काउंटी में फंसे रहने के बाद उनकी मदद करने के लिए भारतीय दूतावास की कोशिशों की तारीफ की। वहीं सीरिया से निकाले गए एक भारतीय ने कहा, “दमिश्क में दूतावास के कर्मचारी हमारे साथ सीमा तक आए, जिसके बाद उन्होंने हमें लेबनान में, फिर दोहा में रिसीव किया और आखिर में दिल्ली रवाना करने के लिए इमिग्रेशन में मदद की।” साथ ही सीरिया से लौटे एक भारतीय ने कहा कि वहां भारतीय दूतावास लगातार काम कर रहा है।

इसके अलावा भारत ने सीरिया से अपने सभी नागरिकों को निकाल लिया है, जो विद्रोही बलों द्वारा राष्ट्रपति बशर असद की सरकार का तख्तापलट करने के बाद घर लौटना चाहते थे। विद्रोहियों ने कई प्रमुख शहरों और कस्बों के बाद राजधानी दमिश्क पर भी नियंत्रण कर लिया, जिसके बाद असद सरकार गिर गई थी।

About Post Author