KNEWS DESK – जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। भ्रष्टाचार के एक मामले में CBI की चार्जशीट दाखिल होने के कुछ घंटों बाद ही खबर आई कि वह इस समय गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने खुद यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की, साथ ही अस्पताल के बेड से अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की है।
“मेरी हालत बहुत खराब है” – सत्यपाल मलिक
सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सत्यपाल मलिक ने लिखा: “नमस्कार साथियों। मेरे बहुत से शुभचिंतकों के फोन आ रहे हैं जिन्हें उठाने में मैं असमर्थ हूं। अभी मेरी हालत बहुत खराब है। मैं फिलहाल अस्पताल में भर्ती हूं और किसी से भी बात करने की हालत में नहीं हूं।” उनकी यह पोस्ट आते ही सोशल मीडिया पर चिंता और समर्थन की लहर दौड़ गई। उनकी तस्वीर में वह अस्पताल के बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं, और देखने से स्पष्ट है कि वे काफी अस्वस्थ हैं।
CBI ने दाखिल की चार्जशीट
इससे पहले दिन में ही CBI ने सत्यपाल मलिक और 5 अन्य लोगों के खिलाफ कीरु हाइड्रो प्रोजेक्ट से जुड़े एक कथित भ्रष्टाचार मामले में चार्जशीट दाखिल की थी। मामला उस वक्त का है जब वे जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे। CBI की जांच में यह आरोप सामने आया था कि इस प्रोजेक्ट में टेंडर देने में कथित रूप से अनियमितताएं बरती गईं। फरवरी 2025 में इस केस के सिलसिले में CBI ने देशभर में 30 ठिकानों पर छापेमारी भी की थी, जिनमें सत्यपाल मलिक से जुड़े कई स्थान शामिल थे।
विवादों में रहे हैं सत्यपाल मलिक
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक विवादास्पद बयानों और केंद्र सरकार की आलोचना को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहे हैं। पुलवामा हमले को लेकर उन्होंने केंद्र पर गंभीर आरोप लगाए थे। उनका दावा था कि CRPF जवानों को एयरलिफ्ट करने की मांग को सरकार ने ठुकरा दिया, जिसके चलते 40 जवानों की जान गई। उन्होंने कृषि कानूनों के खिलाफ 2020-21 में चले किसान आंदोलन का भी खुलकर समर्थन किया था और केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए थे।
राजनीतिक हलकों में हलचल
उनकी बीमारी की खबर ऐसे समय में आई है जब उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई तेज हुई है। इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में भी हलचल है। विपक्ष के कई नेताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है, वहीं कई लोगों ने सरकार पर राजनीतिक बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।