KNEWS DESK, सीरिया में दिन प्रतिदिन बिगड़ते हालात के बीच विदेश मंत्रालय ने एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों को अगले आदेश तक सीरिया की यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है।
विदेश मंत्रालय ने सीरिया की स्थिति देखते हुए भारतीय नागरिकों को सीरिया की यात्रा से बचने के निर्देेश दिए हैं। विदेश मंत्रालय की ओर से एक एडवाइजरी जारी की गई है। जिसमें कहा गया है कि सीरिया के हालात खराब हैं और सीरिया की यात्रा करना काफी जोखिम भरा है। वहीं विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “सीरिया में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को अगले आदेश तक सीरिया की यात्रा करने से बचने की सलाह दी जाती है।” साथ ही जो लोग सीरिया में हैं उन्हें जल्द से जल्द सीरिया छोड़ने की सलाह दी गई है। विदेश मंत्रालय ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +963993385973 और ईमेल आईडी hoc.damascus@mea.gov.in भी जारी की है।
सीरिया के असद शासन विद्रोहियों ने देश के सबसे बड़े शहर अलेप्पो के अधिकतर भूभाग पर कब्जा करने के बाद गुरुवार को मध्य सीरिया के शहर होम्स को भी काफी हद तक अपने कब्जे में ले लिया है। होम्स शहर से हजारों लोग पलायन कर गए हैं। वहीं भारत ने शुक्रवार को कहा था कि वे अरब गणराज्य की स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “हमने सीरिया के उत्तर में लड़ाई में हालिया वृद्धि पर ध्यान दिया है। हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं। सीरिया में लगभग 90 भारतीय नागरिक हैं, जिनमें से 14 संयुक्त राष्ट्र के अलग-अलग संगठनों में काम कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि हमारा दूतावास हमारे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए उनके साथ लगातार संपर्क में है।