भारत-पाकिस्तान तनाव पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर का बड़ा बयान, अमेरिका की मध्यस्थता के दावे को किया खारिज

KNEWS DESK-  विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने एक डच समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी तीसरे देश की मध्यस्थता नहीं हुई है। उन्होंने अमेरिका द्वारा की गई मध्यस्थता के दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया और स्पष्ट किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम (सीजफायर) किसी बाहरी दबाव के कारण नहीं, बल्कि दोनों देशों की आपसी बातचीत से संभव हुआ।

जयशंकर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह हमला पूरी तरह से धार्मिक उन्माद फैलाने के मकसद से किया गया था। इस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे। विदेश मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह हमला पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा किया गया और पीड़ितों को हिंदू होने के कारण निशाना बनाया गया।

एस. जयशंकर ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह एक धार्मिक कट्टर सोच रखने वाले व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि मुनीर ने कई बार अपने बयानों से यह जाहिर किया है कि उनका दृष्टिकोण धार्मिक रूप से प्रेरित है, जो क्षेत्र में शांति के लिए खतरा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में दावा किया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को उन्होंने व्यापारिक बातचीत के जरिये सुलझा लिया था। उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति बन रही थी, लेकिन उन्होंने दोनों पक्षों से बात करके मामला संभाल लिया। ट्रंप ने यह भी कहा था कि वह भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अच्छे संबंध रखते हैं।

हालांकि, भारत की ओर से इस दावे को सिरे से नकार दिया गया। जयशंकर ने कहा कि उस समय अमेरिका समेत कई देश भारत के संपर्क में जरूर थे, लेकिन भारत ने किसी भी मुद्दे पर अपनी स्वतंत्र नीति के तहत ही कदम उठाया। जयशंकर के इस इंटरव्यू ने एक बार फिर भारत की स्पष्ट विदेश नीति को रेखांकित किया है कि द्विपक्षीय मामलों में किसी तीसरे पक्ष की भूमिका स्वीकार नहीं की जाएगी। भारत आतंकवाद पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर कायम है और पाकिस्तान से भी इसी गंभीरता की उम्मीद करता है।

ये भी पढ़ें-  उत्तर भारत में प्री-मानसून का असर, तूफान और बारिश से मचा हाहाकार, आज फिर अलर्ट जारी