पहलगाम आतंकी हमले की FIR हुई दर्ज, FIR में हुए बड़े खुलासे, सीमा पार से आया था नरसंहार का फरमान

SHIV SHANKAR SAVITA- मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में नरसंहार मामले में FIR दर्ज कर ली गई है। दर्ज FIR में मंगलवार को हुए नरसंहार में बड़े खुलासे हुए हैं। दर्ज FIR को मुताबिक पुलिस को हमले की सूचना मंगलवार दोपहर 02ः30 पर मिली थी। सूचना पर जब तक पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचता, तबतक आतंकवादी भाग निकले थे। दर्ज FIR में इस बात का भी खुलासा हुआ कि आतंकवादियों ने करीब 30 मिनट तक अंधाधुंध गोलियां निर्दोष नागरिकों पर गोलियां बरसाईं थी।

पूर्व नियोजित था हमला, आया था सीमा पार से फरमान

पहलगाम के बैसरन में मंगलवार को हुआ आतंकी हमला पूर्व नियोजित था। इस बात की जानकारी दर्ज एफआईआर में हुई है। इस हमले को सीमा पार बैठे लोगों के निर्देश पर किया गया था। इस हमले में आतंकियों ने अवैध आटोमेटिक हथियारों से अंजाम दिया था।

आधे घंटे तक चला था आतंकी हमला

दर्ज एफआईआर में इस बात का उल्लेख किया गया है कि मगंलवार को जो आतंकी हमला हुआ था उसमें आतंकवादियों ने करीब 30 मिनट तक अंधाधुंध फायरिंग की थी और निर्दोंषों को मौत के घाट उतारा था। यह हमला मंगलवार को दोपहर 01ः50 से 02ः20 के मध्य किया गया था।

कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही बरसने लगी गोलियां

मंगलवार दोपहर करीब 7 लोग सेना की वर्दी में पहलगाम में प्रवेश करते हैं और लोगों से उनका नाम पूछते हैं। पहले तो लोगों को लगा कि ये सुरक्षा की दृष्टि से सामान्य सैन्य कार्रवाई है पर जो लोग हिंदू धर्म का नाम बताते है उनके सिर पर गोली मार दी जाती है और जो मुस्लिम धर्म का नाम बताते हैं उनसे कलमा सुनाने को कहा जाता है और नहीं सुना पाने पर गोली मार दी जाती है।