फेंगल चक्रवात: पुडुचेरी में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त, सीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा

KNEWS DESK, पुडुचेरी में चक्रवात ‘फेंगल’ के चलते हुई भारी बारिश के कारण रविवार को जनजीवन प्रभावित हुआ है। फेंगल चक्रवात 30 नवंबर को यहां के तट से गुजरा था। जिसका कहर यहां देखने को मिला।

Live: चक्रवात Fengal का कहर, पुडुचेरी के सीएम बोले 'कई साल से नहीं देखी  इतनी भारी बारिश', रेस्क्यू में जुटी सेना - Cyclone Fengal hits heavy rains  in Tamil Nadu and Puducherry

मौसम विभाग के अनुसार पुडुचेरी में रविवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटों में 46 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। मुख्यमंत्री एन. रंगासामी ने आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से उठाए गए कदमों की समीक्षा करने के लिए बारिश प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। चक्रवात फेंगल के कारण भारी बारिश हुई, जिसकी वजह से बुलीवर्ड सीमा के बाहरी इलाकों में सभी रिहायशी इलाकों में पानी जमा हो गए। चक्रवाती तूफान के प्रभाव से कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए। शनिवार रात 11 बजे से अधिकतर इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप होने की खबर मिली है। वहीं कई आवासीय कॉलोनियों में पानी भर गया और निवासी कई घंटों तक घरों से बाहर नहीं निकल पाए। लोगों ने बताया कि सड़कों पर खड़े दोपहिया गाड़ी और कार बारिश के पानी में आंशिक रूप से डूब गईं और कई मकानों में पानी घुस गया। बुजुर्ग लोगों का कहना है कि केंद्र शासित प्रदेश में प्रकृति का ऐसा कहर तीन दशक पहले भी देखने को मिला था। बारिश के चलते मुख्य मार्ग और सड़कें जलमग्न हो गईं, जिससे दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। खेतों में फसलें भारी बारिश की मार झेल रही हैं। परिवहन सेवाएं प्रभावित हुई और पुडुचेरी हेरिटेज राउंड टेबल 167 जैसे स्वयंसेवी संगठनों ने राहत शिविरों में रह रहे लोगों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराने के लिए सरकार के प्रयासों में सहयोग दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि कई प्रभावित इलाकों में बचाव अभियान जारी है और बाढ़ग्रस्त इलाकों से सैकड़ों लोगों को निकाला गया है। उन्होंने कहा कि लोकल प्रशासन, पुलिस बल, सेना और विशेष बचाव दलों के समन्वित प्रयासों से अभियान कुशलतापूर्वक संचालित किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि जीवा नगर और दूसरे संवेदनशील इलाकों में लोगों को निकालने और जरूरी राहत प्रदान करने के प्रयास जारी हैं।

About Post Author