KNEWS DESK – ऑपरेशन सिंदूर से तिलमिलाए पाकिस्तान ने गुरुवार (8 मई, 2025) की रात भारत के 15 सैन्य ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से हमले की नाकाम कोशिश की, लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने उसे मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तानी मिसाइलें लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही हवा में नष्ट कर दी गईं और कई जगहों पर मलबे के अवशेष बरामद हुए हैं।
इस बीच भारत ने पलटवार करते हुए पाकिस्तान के भीतर मौजूद एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम HQ-9 की यूनिट्स को निशाना बनाकर तबाह कर दिया, जिससे पाकिस्तानी सेना की रीढ़ मानी जाने वाली यह प्रणाली बुरी तरह कमजोर हो गई है।
सूत्रों के अनुसार, लाहौर, सियालकोट, गुजरांवाला, रावलपिंडी, बहावलपुर, कराची, मियांवाली, अटक और चोर जैसे शहरों में भारतीय ड्रोन हमलों ने HQ-9 सिस्टम को भारी नुकसान पहुंचाया है। HQ-9 प्रणाली चीन से प्राप्त की गई थी और इसे पाकिस्तान ने अपने प्रमुख सैन्य ठिकानों की रक्षा के लिए तैनात किया था। अब इन ठिकानों की सुरक्षा गंभीर रूप से प्रभावित हो गई है।
अमृतसर के माखन विंडी गांव में गुरुवार सुबह एक पाकिस्तानी मिसाइल का मलबा मिला। स्थानीय निवासियों ने रात में तेज धमाके सुनने की पुष्टि की है। इसके बाद सेना ने तुरंत इलाके को सील कर लिया और मलबे को जांच के लिए ले जाया गया।
सरकारी बयान में कहा गया, “आज सुबह भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों में तैनात एयर डिफेंस रडार और सिस्टम्स को सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया। भारत ने यह जवाब बेहद सटीक, संतुलित और रणनीतिक तरीके से दिया है।” लाहौर में स्थित एक प्रमुख HQ-9 यूनिट के ध्वस्त होने की पुष्टि भी हुई है।
पाकिस्तानी हमलों की पुष्टि
7-8 मई की रात को पाकिस्तान ने अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज में सैन्य ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला करने की कोशिश की थी। लेकिन भारत की काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम ने हर हमले को नाकाम कर दिया। कई स्थानों से पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों का मलबा भी बरामद हुआ है, जो इन हमलों का प्रत्यक्ष प्रमाण है।