ठीक 1 महीने पहले पाकिस्तान में कयामत बरसी थी, कटरा में बोले PM मोदी

KNEWS DESK-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से सीधे जोड़ने वाली ऐतिहासिक रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन कर एक नए युग की शुरुआत की। कटरा में आयोजित विशाल जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि “माता वैष्णो देवी के आशीर्वाद से आज कश्मीर वादी भारत के रेल नेटवर्क से पूरी तरह जुड़ गई है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सपना अब हकीकत बन गया है।”

इस अवसर पर चिनाब और अंजी ब्रिज जैसे विश्वस्तरीय रेल इंफ्रास्ट्रक्चर का लोकार्पण किया गया। पीएम मोदी ने कटरा से श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो कश्मीर घाटी और जम्मू क्षेत्र के बीच की पहली सेमी-हाई स्पीड रेल सेवा है।

पीएम मोदी ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले का भी उल्लेख करते हुए कहा कि “यह मानवता पर हमला था। पाकिस्तान का इरादा भारत में दंगा भड़काने और कश्मीर की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने का था। लेकिन अब जम्मू-कश्मीर का नौजवान आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।”

उन्होंने जोर देकर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के लिए चेतावनी है। “अब जब भी पाकिस्तान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम सुनेगा, उसे अपनी शर्मनाक हार याद आएगी,” पीएम ने कहा।

पीएम मोदी ने चिनाब और अंजी ब्रिज को “भारतीय इंजीनियरिंग की उत्कृष्टता का प्रतीक” बताया और कहा कि यह परियोजनाएं न सिर्फ यातायात बल्कि पर्यटन और व्यापार के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाएंगी।

चिनाब ब्रिज, जो दुनिया का सबसे ऊंचा रेल आर्च ब्रिज है, और अंजी ब्रिज, देश का पहला केबल-स्टेड रेलवे ब्रिज है — दोनों अब देश को कश्मीर से जोड़ते हैं। इनसे यात्रा सिर्फ आसान नहीं, बल्कि सस्ती भी होगी।

प्रधानमंत्री ने कटरा में 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसमें रियासी जिले में श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस की नींव भी शामिल है, जो इस क्षेत्र का पहला मेडिकल कॉलेज होगा।

साथ ही उन्होंने शोपियां, कुपवाड़ा, राफियाबाद और श्रीनगर में नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स और फ्लाईओवर का भी उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले जम्मू-कश्मीर में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई। संदिग्धों के घरों पर छापे मारे गए और आतंकवाद से जुड़े नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए सख्त निगरानी रखी गई। सुरक्षा बलों ने हर संभावित खतरे को निष्क्रिय करने की तैयारी की थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा, “आज का दिन भारत की एकता और इच्छाशक्ति का विराट उत्सव है। हमने चुनौतियों को अवसर में बदला है। यह सिर्फ एक रेल प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि जम्मू-कश्मीर के नए सामर्थ्य की पहचान है।”

ये भी पढ़ें-  आरबीआई ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की, FD पर ब्याज दरों में और कमी की संभावना