छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 16 नक्सलियों को किया ढेर

KNEWS DESK- छत्तीसगढ़ के सुकमा के केरलापाल इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें सुरक्षाबलों ने 16 नक्सलवादियों को ढेर कर दिया। है। जानकारी के मुताबिक गोगुंडा की पहाड़ियों पर ये मुठभेड़ हुई। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी नक्सल विरोधी सर्च अभियान में रवाना हुए थे। सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान 30-40 नक्सलियों के गोगुंडा की पहाड़ियों में छिपे होने की जानकारी पता चली। शनिवार सुबह सर्चिंग अभियान के दौरान सुरक्षाबलों के ऊपर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की, इसमें 16 नक्सलियों के ढेर होने की खबर सामने आई है, वहीं सुरक्षाबलों के 2 जवानों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

9 दिन पहले भी हुई थी मुठभेड़

नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच 9 दिन पहले यानी 20 मार्च को भी बीजापुर में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 नक्सलियों को ढेर किया था। स्थानीय पुलिस के मुताबिक बीजापुर इलाके में 45 से अधिक नक्सली मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षाबलों ने घेर लिया था। इस अभियान में 30 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था, शेष नक्सली भागने में कामयाब हो गए थे। इस अभियान में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए थे।

 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.