KNEWS DESK- वक्फ संशोधन कानून के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर बुधवार रात सम्भल समेत कई शहर अंधेरे में डूबे रहे। रात 9 बजे से 9:15 बजे तक शहर के अधिकांश मोहल्लों, दुकानों, होटलों, रेस्टोरेंट्स और घरों की लाइटें बंद रहीं। इस प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन में आम जनता के साथ-साथ सामाजिक संगठनों ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी दिखाई। सराय तरीन क्षेत्र में लोगों ने पूरी तरह से लाइटें बंद रखीं और शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध जताया। तराई किसान यूनियन के मुख्य प्रदेश सचिव रफ़ी खान ने बयान दिया कि वक्फ संशोधन कानून संविधान की भावना के खिलाफ है और इससे समुदाय की धार्मिक और सामाजिक संस्थाएं प्रभावित होंगी। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने पहले ही मंगलवार को देशभर के मुसलमानों से अपील की थी कि वे बुधवार रात को 15 मिनट के लिए रोशनी बंद कर वक्फ कानून में हुए संशोधनों के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद करें। बोर्ड का कहना है कि यह विरोध प्रतीकात्मक होते हुए भी एक सशक्त संदेश देने का माध्यम बनेगा। गौरतलब है कि इससे पूर्व पहलगाम आतंकी हमले के चलते इस अभियान को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था, लेकिन 30 अप्रैल को इसे पुनः आरंभ किया गया और सम्भल में इसका व्यापक असर देखने को मिला।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने की थी अपील
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ अधिनियम (Waqf Act) में किए गए संशोधनों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी विरोध दर्ज करने का फैसला किया है. बोर्ड ने 30 अप्रैल को रात 9:00 बजे से 9:15 बजे तक घरों, दफ्तरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों की लाइटें बंद करने की अपील की थी। डॉ. इलियास ने कहा कि अब इस आंदोलन के अगले चरण में 30 अप्रैल, बुधवार को रात 9:00 बजे से 9:15 बजे तक पूरे देश में ‘लाइट्स आउट’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. यह कार्यक्रम भले प्रतीकात्मक हो, लेकिन यह वक्फ अधिनियम में लाए गए अंधेरे संशोधनों के खिलाफ मुसलमानों और न्यायप्रिय नागरिकों की एकजुटता और विरोध की शक्ति को उजागर करेगा। बोर्ड ने सभी नागरिकों, विशेषकर मुसलमानों, अल्पसंख्यकों, वंचित तबकों, सामाजिक संगठनों से अपील की है कि वे इस सरकारी अन्याय और दमन के खिलाफ आवाज उठाएं और मात्र 15 मिनट के लिए अपने घर, दुकान, कार्यालय और व्यवसायिक केंद्रों की लाइटें बंद करके एकजुटता दर्शाएं।
औवेसी ने की थी 15 मिनट बिजली बंद रखने की अपील
वक्फ बिल के विरोध में सांसद असुद्दीन औवेसी ने कहा था कि मैं आप सभी से अपील करना चाहता हूं कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ 30 अप्रैल को रात 9 बजे से 9.15 बजे तक AIMPLB द्वारा ब्लैकआउट विरोध प्रदर्शन के आह्वान का समर्थन करें।