भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की 6 रिक्त सीटों के लिए जारी की अधिसूचना, जानें कब होगा मतदान

KNESW DESK, महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के बाद अब राज्यसभा उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की छह रिक्त सीटों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इन सीटों पर 20 दिसंबर को मतदान होगा और परिणाम भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे।

राज्यसभा की 12 सीटों के लिए 3 सितंबर को होगा चुनाव, इलेक्शन कमीशन ने की  घोषणा | Rajya Sabha 12 seats Elections held September 3 Election Commission  announced

चुनाव जिन छह सीटों पर होंगे, उनमें से तीन आंध्र प्रदेश से हैं, जबकि एक-एक सीट पश्चिम बंगाल, हरियाणा और ओडिशा से है। ये सभी सीटें मौजूदा सांसदों के इस्तीफे के बाद खाली हुई हैं। चुनाव आयोग ने 3 दिसंबर को उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी करने की घोषणा की है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर तय की गई है। नामांकन पत्रों की जांच 11 दिसंबर को होगी और 13 दिसंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। चुनाव प्रक्रिया को 24 दिसंबर से पहले पूरा करना अनिवार्य है।

बता दें कि राज्यसभा उपचुनाव में सीटों का परिणाम राजनीतिक दलों के लिए महत्वपूर्ण होगा। विशेष रूप से आंध्र प्रदेश की तीन सीटें, जहां सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस और विपक्षी तेलुगु देशम पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। हरियाणा, ओडिशा और पश्चिम बंगाल की सीटें भी राजनीतिक दलों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई हैं। इन चुनावों के परिणाम न केवल राज्यों में राजनीतिक संतुलन को प्रभावित करेंगे बल्कि राज्यसभा में दलों की ताकत पर भी असर डालेंगे।

About Post Author