नेपाल में फिर डोली धरती, काठमांडू में लगे 6.1 तीव्रता के झटके, दिल्ली-NCR तक हिली धरती

KNEWS DESK- नेपाल में आज सुबह फिर भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई। उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली-एनसीआर में भी कंपन महसूस किया गया।

भूकंप का झटका बागमती और गंडकी प्रांत के अन्य जिलों में भी महसूस किया गया। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र के मुताबिक सुबह 7:39 बजे भूकंप के झटकों को महसूस किया गया। भूंकप का केंद्र नेपाल के धाडिंग जिले में था।

इससे पहले 16 अक्टूबर को भी नेपाल के कई हिस्सों में 4.8 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। बीते 3 अक्टूबर को भी दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर नेपाल के कई हिस्सों में धरती डोली थी। तब भी यूपी, बिहार और दिल्ली-एनसीआर समेत भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेपाल में बीते 17 तारीख को आधे घंटे में 2 बार भूकंप के झटके लगे थे। नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.2 रही थी।

ये भी पढ़ें-    बेटे के साथ जेल से निकले आजम खान, रामपुर की जेल से किया गया शिफ्ट

About Post Author