16 फरवरी को मिलेगा दिल्ली को नया मुख्यमंत्री, बीजेपी विधायक दल की बैठक में होगा फैसला

KNEWS DESK-  दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर सस्पेंस 16 फरवरी को खत्म हो सकता है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक दल की बैठक 16 फरवरी को होगी, जिसमें नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाई जाएगी। विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद बीजेपी दिल्ली में 27 साल बाद सरकार बनाने जा रही है, और नए मुख्यमंत्री को लेकर कई नाम चर्चा में हैं।

बीजेपी के संभावित मुख्यमंत्री उम्मीदवारों में प्रवेश वर्मा, वीरेंद्र सचदेवा और विजेंद्र गुप्ता जैसे नाम सामने आ रहे हैं। इसके अलावा, बीजेपी किसी महिला नेता को भी सीएम बना सकती है। अगर ऐसा होता है, तो दिल्ली को चौथी बार महिला मुख्यमंत्री मिलेगी।

बीजेपी में बैठकों का दौर जारी

8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद से ही बीजेपी में नए मुख्यमंत्री को लेकर बैठकों का दौर जारी है।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह पहले ही इस मुद्दे पर चर्चा कर चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वरिष्ठ नेताओं के साथ इस पर विचार-विमर्श किया।
बीजेपी दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुख्यमंत्री पर अंतिम फैसला पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व लेगा।

दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सरकार

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 48 सीटों पर जीत हासिल की, जिससे उसे स्पष्ट बहुमत मिला।

  • आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा, और वह सिर्फ 22 सीटों पर सिमट गई।
  • कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, और वह एक भी सीट नहीं जीत पाई।
  • आखिरी बार बीजेपी ने 1998 में दिल्ली में सरकार बनाई थी, और अब 27 साल बाद वह सत्ता में लौट रही है।

‘दिल्ली अपवाद नहीं होगा’ – बीजेपी का बयान

बीजेपी ने अन्य राज्यों में अपेक्षाकृत कम चर्चित नेताओं को मुख्यमंत्री बनाकर सभी को चौंकाया है।
मध्य प्रदेश में मोहन यादव
राजस्थान में भजनलाल शर्मा
ओडिशा में मोहन चरण माझी

ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली में भी बीजेपी कोई नया चेहरा मुख्यमंत्री के रूप में पेश कर सकती है। अब सबकी नजरें 16 फरवरी की बैठक पर टिकी हैं, जहां बीजेपी विधायक दल का नेता चुना जाएगा। दिल्ली को जल्द ही एक नया मुख्यमंत्री मिलने वाला है, जो राजधानी में बीजेपी सरकार का नेतृत्व करेगा।

ये भी पढ़ें-   यूट्यूब से हटाया गया रणवीर अल्लाहबादिया का कॉन्ट्रोवर्शियल एपिसोड, यूट्यूबर के घर पहुंची मुंबई पुलिस