KNEWS DESK- राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बारिश ने सरकार के सारे दावों की पोल खोल दी। कुछ ही घंटों की बारिश ने राष्ट्रीय राजधानी को ‘जलनगर’ बना डाला, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जगह-जगह जलभराव की स्थिति ने न केवल यातायात को प्रभावित किया, बल्कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और एमसीडी की तैयारियों पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए।
बारिश के बाद राजधानी की डूबती तस्वीरों को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने भाजपा सरकार को घेरा। पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लुटियंस दिल्ली की जलभराव की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “यह दृश्य पीडब्ल्यूडी और बाढ़ नियंत्रण मंत्री प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास के पास का है। महज एक घंटे की बारिश में राजधानी का यह हाल है, तो मानसून की पूरी बरसात में क्या होगा?”
उन्होंने आगे लिखा कि “चार इंजन वाली भाजपा सरकार फिर नाकाम रही। जिन मंत्रियों ने दावा किया था कि दिल्ली इस बार नहीं डूबेगी, आज उनकी बातें खोखली साबित हो रही हैं।” AAP के वरिष्ठ नेता और एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने भी एक वीडियो साझा कर भाजपा सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा, “रेखा गुप्ता जी, राजा इकबाल सिंह जी, यह मानसून नहीं, स्विमिंग सीजन बन गया है। आप भी आइए, चलिए मिलकर दिल्ली की सड़कों पर तैरते हैं।”
नारंग ने कहा कि भाजपा की सरकार और एमसीडी ने मानसून से पहले बड़े-बड़े दावे किए थे कि दिल्लीवासी इस बार बारिश का आनंद लेंगे। “अब आनंद की परिभाषा देखिए — बसें डूब रही हैं, कारें बह रही हैं और लोग सड़कों पर तैरने को मजबूर हैं,” उन्होंने तंज कसा।
दिल्ली के कई प्रमुख इलाके — लुटियंस जोन, ग्रेटर कैलाश, अलकनंदा, मालवीय नगर, कश्मीरी गेट, आईटीओ, और द्वारका — जलभराव से गंभीर रूप से प्रभावित रहे। जगह-जगह फंसी गाड़ियाँ, ट्रैफिक जाम और खुले मैनहोल ने लोगों की जान को खतरे में डाल दिया।
शहर के नागरिकों का कहना है कि हर साल सरकार केवल दावे करती है, लेकिन ज़मीनी हालात नहीं बदलते। “हमारी कॉलोनी हर बार तालाब बन जाती है। PWD से शिकायत करते हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती,” दक्षिण दिल्ली के एक निवासी ने कहा। अब तक मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, PWD मंत्री प्रवेश वर्मा और एमसीडी मेयर राजा इकबाल सिंह की ओर से इस मुद्दे पर कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं आई है, जिससे विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ आम जनता में भी रोष है।
ये भी पढ़ें- दवा कंपनियो के रिप्रेजेंटेटिव ने एकत्र होकर जिलाधिकारी को सौंपा प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन