इंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट के कारण दिल्ली-बाली एयर इंडिया फ्लाइट को वापस लौटना पड़ा, यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया फैसला

KNEWS DESK-  इंडोनेशिया में एक खतरनाक ज्वालामुखी विस्फोट के चलते मंगलवार को दिल्ली से बाली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 2145 को उड़ान के बीच से ही वापस दिल्ली एयरपोर्ट लौटना पड़ा। एयर इंडिया ने यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया।

एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा, “फ्लाइट AI 2145 को माउंट लेवोटोबी लाकी-लाकी ज्वालामुखी के विस्फोट के बाद उड़ान रद्द कर दी गई और विमान को लौटने की सलाह दी गई। फ्लाइट सुरक्षित रूप से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी और सभी यात्रियों को बिना किसी परेशानी के बाहर निकाला गया।”

एयरलाइन ने यह भी स्पष्ट किया कि यात्रियों को हुई असुविधा के लिए पूरी जिम्मेदारी लेते हुए उन्हें होटल में ठहरने की व्यवस्था दी गई है। साथ ही, जिन यात्रियों ने अपनी यात्रा रद्द करने का विकल्प चुना है, उन्हें पूरी राशि वापसी और फ्री री-शेड्यूलिंग की सुविधा प्रदान की जा रही है।

इंडोनेशिया के पूर्वी हिस्से में स्थित माउंट लेवोटोबी लाकी-लाकी में जोरदार विस्फोट हुआ। इसके चलते बाली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ानें प्रभावित हुईं। आसपास के क्षेत्रों में धुएं और राख का गुबार फैल गया, जिससे हवाई सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया।

इस ज्वालामुखी विस्फोट के बाद बाली हवाई अड्डे से 10 से अधिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द की गईं। कई विमानों को जो हवा में थे, उन्हें एयरपोर्ट पर वापस बुलाया गया।
इनमें भारत के अलावा सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और चीन से आने-जाने वाली उड़ानें शामिल थीं।

इस घटना से पहले भारत में भी कुछ हवाई हादसों ने चिंता बढ़ाई है। अहमदाबाद विमान हादसा, जिसमें 242 यात्रियों में से 241 की मौत हुई थी। केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश, जिसमें सभी यात्रियों की जान चली गई थी। इन दुर्घटनाओं के बाद से उड़ानों की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी और एयरलाइंस किसी भी जोखिम भरे हालात में उड़ान संचालन से बच रही हैं।

ये भी पढ़ें-   पाकिस्तान में धमाके के बाद पटरी से उतरी जाफर एक्सप्रेस, 4 बोगियां हुई बेपटरी