Delhi Assembly Elections: बीजेपी केंद्रीय चुनाव कैबिनेट की मीटिंग आज, जल्द जारी होगी भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

KNEWS DESK – दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की दूसरी उम्मीदवारों की लिस्ट जल्द ही जारी होने वाली है। पहले ही पार्टी ने 29 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, लेकिन बाकी बची 41 सीटों पर आज बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में मंथन किया जाएगा। पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, दूसरी लिस्ट आज देर रात या कल सुबह तक जारी हो सकती है।

41 उम्मीदवारों पर आज होगा मंथन

आपको बता दें कि बीजेपी ने आज कोर ग्रुप की बैठक का आयोजन किया है, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य केंद्रीय नेता शामिल होंगे। इस बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 41 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर विचार किया जाएगा। बैठक के बाद शाम साढ़े 6 बजे बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसमें पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता आगामी चुनाव रणनीतियों पर चर्चा करेंगे। बीजेपी की इस बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा और इसके बाद लिस्ट को पार्टी मुख्यालय से जारी किया जाएगा।

नेता पुत्रों पर दांव, मंत्रियों के भी कटेंगे टिकट... हरियाणा चुनाव के लिए CEC की बैठक आज, क्या है BJP का 'मास्टर प्लान'? - bjp cec meeting haryana assembly elections ...

बीजेपी की पहली लिस्ट में हुए कुछ अहम निर्णय

बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में कुल 29 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे, जिसमें चार मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया। वहीं, तीन विधायकों के टिकट पर फिलहाल होल्ड रखा गया है, जो संभवतः दूसरी लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। बीजेपी ने नई दिल्ली सीट से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया है। इस लिस्ट में बीजेपी ने दो महिलाओं को भी टिकट दिया है, साथ ही उन उम्मीदवारों को भी टिकट दिया गया है जो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए थे।

अन्य दलों की स्थिति

दिल्ली विधानसभा में पिछले 10 साल से आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार है, और पार्टी लगातार चौथी बार सत्ता में आने का लक्ष्य लेकर चुनाव मैदान में उतरी है। वहीं, कांग्रेस भी अपनी खोई हुई सियासी जमीन को फिर से हासिल करने की कोशिश में जुटी हुई है। कांग्रेस ने कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है, जबकि बीजेपी और AAP दोनों ही दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के लिए अपनी-अपनी रणनीतियां तैयार कर रहे हैं। बीजेपी का लक्ष्य दिल्ली में पिछले 27 साल से चली आ रही सत्ता से बाहर रहने की स्थिति को खत्म करना है। इस चुनाव में पार्टी अपने दम पर दिल्ली में वापसी की उम्मीद जता रही है।

चुनावी तारीखें

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को एक ही चरण में होंगे। जबकि वोटों की गिनती 8 फरवरी को की जाएगी। इस चुनाव में बीजेपी, AAP और कांग्रेस के बीच सियासी जंग और भी दिलचस्प होती जा रही है, क्योंकि दिल्ली में अगले पांच साल के लिए सत्ता का निर्धारण होगा।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.