KNEWS DESK- पहलगाम आतंकी हमले के लगभग 24 घंटे बाद रक्षामंत्री राजनाथ का हमले को लेकर पहला बयान सामने आया है। जम्मू कश्मीर में आतंकियों द्वारा किए गए हमले पर दो टूक जवाब देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत किसी से डरने वाला नहीं है। भारत इस हमले का करारा जवाब देगा। रक्षामंत्री ने साफ किया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहा है। ऐसी दशा में भारत किसी से डरने वाला नहीं है।
आपको बता दें कि मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ था। इस आतंकी हमले में पहलगाम घूमने आये पर्यटकों को उनके धर्म के आधार पर गोली मार दी गई। इस आतंकी हमले में अब तक 28 लोगों की मौत हो गई है और करीब 17 लोग घायल हैं। जम्मू कश्मीर सरकार ने घटना पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को 10 लाख रूपए का मुआवजा और घायलों को 2 लाख का मुआवजा देने का एलान किया है। इस आतंकी घटना के बाद पूरे देश में उबाल है और हर कोई इस घटना का बदला लेने का मांग कर रहा है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही दो दिवसीय दौरे पर सऊदी अरब गए प्रधानमंत्री ने अपना दौरा निरस्त करते हुए भारत वापस आ गए। घटना के तुरंत बाद ही गृहमंत्री अमित शाह ने श्रीनगर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया।
इस आतंकी हमले पर कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने चार आतंकियों को चिन्हित करते हुए 3 आतंकियों के स्केच जारी कर दिये और आतंकियों की धरपकड़ के लिए जम्मू कश्मीर के बॉर्डर को सील करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया।